New Delhi : जगदलपुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर पर शनिवार को सर्च पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने पहलेIED ब्लास्ट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। ब्लास्ट की चपेट में आकर पुलिस की Chattisgarh Armed Forces (CAF) के दोजवान शहीद हो गए, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सलीमौके से भाग निकले।
बारसूर पल्ली सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। नक्सली बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बोधली कैंप से सीएएफ और पुष्पाल कैंप सेसीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों को रोड ओपनिंग के लिए भेजा गया था। जवान जगदलपुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मारडूम क्षेत्र सेपुष्पाल के आगे घोटियामोड़ के पास पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू करदी।
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया– प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर CAF के जवान उपेंद्र और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए।घायल हुए सीआरपीएफ के एएसआई एएसएम रहमान की हालत स्थिर बताई जा रही है। नक्सलियों की फायरिंग के जवाब में जवानोंने भी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले।