New Delhi : आयुष्मान भारत के एक अफ़सर Varun Jhaveri ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को Corona Virus को लेकर किये गये उनके एक तंज पर टके सा जवाब दिया है। अफ़सर ने कहा कि ट्वीट करके 180 कैरेक्टर में किसी भी सरकारी प्रयास को क्रिटिसाइज करना बेहद आसान है लेकिन 24/7 देश सेवा और आम लोगों की सेवा में काम करना आसान नहीं है।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल शेयर बाज़ार के औंधे मुँह गिरने के बाद एक ट्वीट कर कहा था कि Corona Virus बहुत बड़ी समस्या है। इससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो सकती है। समस्या की अनदेखी करना और प्रशासनिक जड़ता इस समस्या का निदान नहीं है।
Ofcourse, #coronavirus is a huge problem.That's why:
1. When there were only 50 cases in China, India started thermal screenings
2. Even before 1st death in India, the it cancelled visas
3. Evacuated Indians across globe180 characters criticism is easy, 24*7 hardwork isn't. https://t.co/SwdFfAgNTd
— Varun Jhaveri (@Varun_Jhaveri) March 13, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद वरुण झावेरी ने इसे रिट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया। झावेरी ने लिखा – 1. जब चीन में केवल 50 मरीज़ सामने आये थे तो इंडिया ने थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। 2. इंडिया में कोरोना से किसी की जान जाने से पहले वीज़ा कैंसलकिये जाने लगे। 3. पूरी दुनिया से भारतीयों को निकाला जाने लगा। इसलिये 180 कैरेक्टर में क्रिटिसाइज करना बेहद आसान है लेकिन24/7 काम करते रहना बेहद मुश्किल है।
बहरहाल, स्थिति यह है कि भारत में कोरोनावायरस अभी दूसरी स्टेज में है। अगर इसे फैलने से नहीं रोका गया तो यह 30 दिनों मेंसंक्रमण के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा– अगले स्टेज में वायरस को रोकने के लिए 30 दिन हैं। यदि पर्याप्त उपाय किए तो स्टेज-III में पहुंचने से रोका जा सकता है। सरकारइस दिशा में आगे बढ़ रही है। वायरस से निपटने के लिए देश में जहां भी संक्रमण फैला, वहां इसके लिए तैयारियां स्थानीय परिस्थितियोंके मुताबिक की गईं।
I will keep repeating this.
The #coronavirus is a huge problem. Ignoring the problem is a non solution. The Indian economy will be destroyed if strong action is not taken. The government is in a stupor. https://t.co/SuEvqMFbQd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2020
भार्गव ने बताया कि थर्ड स्टेज में वायरस लोगों में फैलना शुरू होता है,जबकि फोर्थ स्टेज में पहुंचने पर यह स्थानीय महामारी का रूपलेता है। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि यह कब खत्म होगी। चीन और इटली में कोरोनावायरस संक्रमण स्टेज 6 में पहुंच गयाहै।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉ. आरआर गंगाखेडकर ने बताया कि संक्रमण ऐसे लोगों से फैलाजिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। इन लोगों ने वायरस प्रभावित देशों की यात्राएं की और संक्रमितों के संपर्क आए। अभी जिन लोगों मेंकोरोनावायरस के लक्षण दिखे, उनकी जांच की गई है। जिन लोगों में फ्लू और सर्दी–जुकाम के लक्षण हैं, उन्हें टेस्ट कराने की जरूरतनहीं हैं, क्योंकि वायरस का प्रभाव देश में भी सीमित जगहों पर ही है।