कोरोना वायरस को दूर भगाएगी आस्था-15, दिल्ली में 16 मार्च को होगी लॉन्च, खर्च करने होंगे 480 रुपए

New Delhi : दुनियाभर में Corona Virus महामारी बन चुका है। ऐसे में Corona Virus से बचाव के विए डालमिया ग्रुप हर्बलकंपोज़िशन ‘DHL Corona virus Priventive capsule’ लॉन्च करने जा रहा है। यह दवा 16 मार्च 2020 को दिल्ली में लॉन्च कीजाएगी और जल्द दिल्ली एनसीआर की सभी मेडिकल स्टोर पर मिलनी शुरू हो जाएगी। यह भारत में ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म, डालमिया बेस्ट प्राईज़ पर भी उपलब्ध होगी। इस दवा के 60 कैप्सूल के पैक के लिए 480 रुपए देने होंगे।

डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष संजय डालमिया ने यह घोषणा करते हुए कहा कि डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूलएक पालीहर्बल कॉम्बिनेशन है, जो कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रतिरोधी शक्ति को मजबूतकरता है और ब्रोंकोडाईलेटर, डिकाँन्जेस्टेंट, एंटीइन्फ्लेमेटरी एवं लंग डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है। इससे संक्रमण को कमकरने और एलर्जिक रिएक्शंस को ठीक करने में मदद मिलती है। यह श्वसन नली के म्यूकोसा तथा फेफड़ों में वायुमार्ग का निर्माण करनेवाली मांसपेशियों की दीवारों पर काम करता है। इसमें एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रभाव है जो फेफड़ों के अंदर सूजन एवं रुकावट को कम करताहै। इसके निरंतर उपयोग से फेफड़ों एवं मांसपेशियों को होने वाला नुकसान कम होता है तथा उनके कार्य में सुधार होता है।

उन्होंने कहा कि डालमिया सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (डीसीआरडी) ने कई सालों की शोध के बाद 15 औषधियों का एकपालीहर्बल कॉम्बिनेशन विकसित किया है, जिसे आस्था-15 का नाम दिया गया है। इसी कंपोज़िशन तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति मेंवर्णित सभी महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों से डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिव कैप्सूल बनाया गया है। डीएचएल कोरोनावायरस प्रिवेंटिवकैप्सूल पर स्पेशियल्टी गवर्नमेंट हॉस्पिटल फॉर थोरेसिक मेडिसीन, चेन्नई में रैंडमाईज़्ड डबल ब्लाईंड, प्लेसेबो कंट्रोल्ड अध्ययन कियागया। इसके बाद समीक्षकों ने क्लिनिकल प्रोटोकॉल का पालन कर आधुनिक दवाईयों की तुलना में डीएचएल कोरोनावायरस कीप्रभावशीलता की जांच की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *