New Delhi : Corona Virus महामारी 120 देशों में फैल चुकी है। अब USA, UK और Europian देशों के अरबपति तो इससे बचनेके लिए प्राइवेट जेट, बंकर या अंडरग्राउंड शेल्टर होम बुक करवा रहे हैं, ताकि संकट बढ़ने पर खुद को अलग–थलग कर सकें। कुछ ने तोइसके लिए अपने स्पेशल जेट्स को तैयार रहने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन अरबपतियों ने जेट में इलाज के लिए पर्सनल डॉक्टर और नर्स रखने की तैयारी भी की है, ताकिपरिवार के सदस्यों को संक्रमित होने पर वे इलाज कर सकें। इसके लिए वे दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों के संपर्क में हैं।
लंदन स्थित प्राइवेट हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक के चीफ एग्जीक्यूटिव और मेडिकल डायरेक्टर मार्क अली का कहना है कि अरबपतियों सेहमारे पास प्राइवेट Corona Virus Test की डिमांड आ रही है। ऐसा कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थएंड सोशल केयर ने यह अनिवार्य किया है कि सभी टेस्ट एनएचएस और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा ही किए जाएंगे। हार्ले स्ट्रीट क्लीनिकस्थित एक अन्य क्लीनिक के कर्मचारी ने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए दूसरे देशों से प्राइवेट कोरोनावायरस टेस्ट किया जा सकता हैया फिर इनके नमूने को टेस्ट के लिए दूसरे देश भेजा सकता है। उधर, अली ने बताया कि उनके क्लाइंट कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिएभी कह रहे हैं। हालांकि, वे यह जानते हैं कि वैक्सीन को बनने में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
अमेरिका की प्राइवेट जेट बुकिंग सर्विस प्राइवेटफ्लाई के चीफ एग्जीक्यूटिव एडम ट्विडेल ने बताया कि कोरोनावायरस से प्रभावित देशोंसे अरबपतियों की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है। वे आपात स्थिति में घर से सुरक्षित जगह जाने के लिए जेट बुक करना चाहते हैं।प्राइवेटफ्लाई सर्विस के लंदन और अमेरिका में मुख्यालय हैं।
ट्विडेल ने बताया कि इटली में लॉकडाउन के बाद डिमांड ज्यादा बढ़ी है। यूके और अन्य यूरोपीय देशों से बाहर निकलने के लिए हमारेक्लाइंट्स फ्लाइट्स की एडवांस बुकिंग चाहते हैं। वे इसकी कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हैं। एक हफ्ते से इटली पूरी तरह सेलॉकडाउन है। यहां 6 करोड़ लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं।
अरबपतियों के लिए प्राइवेट जेट की व्यवस्था करने वाली कंपनी क्विंटेंशियली ने बताया कि जो लोग प्राइवेट जेट का खर्च नहीं उठासकते, वे प्राइवेट एयरपोर्ट लाउंज में ठहरने के लिए करार करना चाहते हैं। क्विंटेंशियली ने बताया कि उनके एक सदस्य ने अपने घर कोमिलिट्री स्टाइल बंकर में तब्दील कर दिया है। वहां कोई भी व्यक्ति तब तक नहीं जा सकता, जब तक कि वह पूरी तरह से जानकारी नहींदे देता।
कैलिफोर्निया स्थित अंडरग्राउंड कंन्स्ट्रक्शन करने वाली कंपनी विवोस ग्रुप ने बताया कि उन्हें पिछले एक हफ्ते से बंकर और अंडरग्राउंडशेल्टर को खरीदने को लेकर लोग फोन और ईमेल कर रहे हैं। विवोस ने अमेरिका के साउथ डेकोटा में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 575 कांक्रीट के बंकर बनाए थे। एक बंकर में 80 लोग रह सकते हैं।