राहुल का तंज : सिंधिया विचारधारा को जेब में रखकर BJP में गये हैं

New Delhi : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने आज Jyotiraditya Scindia पर तंज कसते हुए कहा कि वे विचारधारा को अपनी जेब मेंरखकर BJP में गये हैं। मैं उनकी विचारधारा को जानता हूँ लेकिन उन्हें राजनैतिक भविष्य की चिंता थी। एक तरफ कांग्रेस की विचारधाराहै और दूसरी तरफ आरएसएसभाजपा की विचारधारा है। उनके दिल में कुछ और मुँह में कुछ और है।

BJP में शामिल होने के बाद Jyotiraditya Scindia पहली बार भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में BJP कार्यकर्ता और समर्थकसिंधिया के स्वागत के लिए पहुंचे। समर्थक अपने साथ ज्योतिरादित्य और उनके पिता माधवराव सिंधिया पोस्टर भी लाए। सिंधियाएयरपोर्ट से BJP कार्यालय तक रोड शो कर रहे हैं। वे BJP कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला रंग डाल दिया औरउन्हें फाड़ भी दिया। बताया जा रहा है कि सिंधिया का यह पोस्टर सीएम कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर लगाया गया था। दूसरी ओरमध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सिंधिया को भाजपा में सुरक्षित रखें।

राज्यपाल टंडन लखनऊ से वापस लौटने के बाद मध्य प्रदेश का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने की उम्मीद है। सबसे पहले तो उनछह मंत्रियों पर फैसला होगा, जिन्हें हटाने की सिफारिश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो दिन पहले की थी। 16 फरवरी से विधानसभा काबजट सत्र शुरू हो रहा है, जो गहमागहमी वाला होगा।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला गुरुवार को जयपुर से इंदौर पहुंचे। कहावे निजी कारणों से वापस आए हैं। उनके पिता और बड़े भाईभाजपा में ही हैं और इंदौर के बड़े नेता माने जाते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की सूचना आई थी, जिसका विधायक ने खंडन कियाथा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *