New Delhi : कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए Jyotiraditya Scindia का विरोध और समर्थन दोनों भोपाल की सड़कों पर उतरआया है. जहां BJP कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के स्वागत की काफी तैयारियां की हैं, शहर को पोस्टरों से सजाया है. वहीं कांग्रेस केसमर्थकों ने भोपाल में लगे इन्हीं पोस्टरों पर स्याही गिरा दी गई है. कई पोस्टर फाड़ डाले हैं.
आज सुबह आई तस्वीरों में देखा जा सकता है, भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगे पोस्टरों को फाड़ दिया गया और जहांज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर लगी है उसपर स्याही फेंक दी गई है. आज दोपहर करीब तीन बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपालपहुंचेंगे, यहां एयरपोर्ट से उनका काफिला BJP के दफ्तर पहुंचेगा. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मौजूदरहेंगे.
बुधवार को ज्योतिरादित्य ने दिल्ली में BJP अध्यक्ष JP Nadda की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी.
वह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचेंगे. बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के बड़े नेता Shivraj Singh Chauhan ने भी ज्योतिरादित्य का पार्टी में स्वागत किया. शिवराज ने ट्वीट किया कि स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज. जिसके बाद सिंधिया ने भी उनके साथ काम करने की खुशी जताई.
ज्योतिरादित्य के इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में कई स्तर के नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी का दामनथाम लिया. भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने का ऐलान कर दिया और वह शुक्रवार को अपनानामांकन भरेंगे.