New Delhi : Jyotiraditya Scindia ने बुधवार को BJP ज्वाइन कर ली है. इस पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफादेनेवाली Imarti Devi ने कहा कि हम सभी लोग इससे बहुत खुश हैं. भले ही कुआँ में कूदना पड़े लेकिन सिंधिया जी का साथ नहींछोड़ेंगे और कांग्रेस में कभी नहीं जाऊँगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी कभी नहीं सुनी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया केBJP में जाने से वे बहुत खुश हैं.
इमरती देवी ने कहा – सभी 22 विधायक अपनी मर्जी से यहां Bengaluru में हैं. हमें खुशी है कि सिंधिया जी ने यह निर्णय लिया है. मैंहमेशा उसके साथ रहूंगी भले ही मुझे कुएं में कूदना पड़े. जब हम कांग्रेस में थे, कमलनाथ जी ने हमारी कभी नहीं सुनी. यह अच्छा फ़ैसलाहै.
सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के कई विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई हैं. ऐसीअटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नौ मार्च को लिखे इस्तीफा पत्र में सिंधिया ने कहा कि उनके लिये आगे बढ़ने का समय आ गया हैक्योंकि इस पार्टी में रहते हुए अब वह देश के लोगों की सेवा करने में अक्षम हैं.
सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 1971 में जनसंघ के सांसद के रूप में की थी और बादमें वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे.