New Delhi : कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में रविवार को विवाह किया. वासनिक के करीबी सूत्रों का कहना हैकि वासनिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रवीना खुराना के साथ विवाह बंधन में बंधे. सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्रीवासनिक और रवीना पुराने मित्र हैं और अब जाकर दोनों ने विवाह का फैसला किया. रवीना एक निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरतबताई जाती हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और आनंदशर्मा नवदंपत्ति को बधाई देने पहुंचे.
अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए भी वासनिक को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं दी और तस्वीरें भी शेयर कीं. गहलोत के ट्वीट केजरिए ही वासनिक की शादी की खबर सार्वजनिक हुई.
Wishing Mukul Wasnik Ji and Raveena Khurana Ji heartiest congratulations on embarking on this new journey together as a couple. May the coming years prove to be the happiest time of your life. Stay blessed. pic.twitter.com/XPVMx0CjXf
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 8, 2020
मुकुल वासनिक मनमोहन सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2009 मेंमहाराष्ट्र की रामटेक लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वह कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेससमिति के महासचिव हैं। 1984 में 25 साल की उम्र में वह बुलढाना लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार सांसद बने थे। उनके पिताबालकृष्ण वासनिक तीन बार कांग्रेस सांसद रह चुके हैं।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने नए जोड़े को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे और नाजनीन के लिए नए वर–वधू मुकुल वासनिकऔर रवीना खुराना का अभिवादन करना खुशी की बात है। मेरी मुकुल वासनिक से मुलाकात 1984 में और रवीना से 1985 में तब हुई थीजब हम सभी विश्व युवा और छात्र महोत्सव के लिए मास्को गए थे। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। ईश्वर आपको अपना आशीर्वाददे।‘