New Delhi : बिहार के DGP Gupteshwar Pandey अभी इंग्लैंड में हैं और वहाँ से उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपने फ़ेसबुक पेजपर लगाया है जो काफ़ी वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड की तारीफ करते हुए DGP ने कहा कि अंग्रेजों में देशभक्ति कूट–कूटकर भरी हुई है और वो काफी अनुशासित होते हैं. अंग्रेज कोईभी कानून बनाते हैं, तो उसका सख्ती से पालन करते हैं.
अंग्रेजों की तारीफ करने तक तो ठीक था, लेकिन उनकी तारीफ करते–करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अपनी देश की आलोचना करने लगगए. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोगों में अनुशासन की कमी है. इंग्लैंड के लोगों में कानून का भय है और वो कानून की इज्जत करते हैं. मगर हमारे देश के लोग न तो कानून की इज्जत करते हैं और न ही उनके दिल में कानून का डर है. गुप्तेश्वर पांडे ने अपने देश कीआलोचना करते हुए कहा कि हमारे देश के लोग जाति और धर्म के नाम पर आपस में लड़ते हैं.
लंदन से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के संदेश. हर नागरिक खासकर से युवा पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए.
Posted by Live Bihar on Thursday, March 5, 2020
इस वीडियो के अंत में गुप्तेश्वर पांडे ने यह भी कहा कि अगर भारत के लोग जाति और धर्म के नाम पर लड़ना छोड़ दें, तो भारत से अच्छादुनिया में कोई दूसरा देश नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब गुप्तेश्वर पांडे अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हैं. हालही में अपने ही पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कह दिया था कि पुलिस की सांठ–गांठ के कारण ही शराबबंदी केबावजूद बिहार में शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है.
इससे पहले गुप्तेश्वर पांडे सुर्खियों में तब आए थे, जब बिहार की लचर कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने बयान दिया था. उन्होंने कहा थाकि अगर वो रात को अकेले निकलेंगे, तो इस बात की भी संभावना है कि अपराधी उन्हें गोली मार दें. इसके अलावा गुप्तेश्वर पांडे ने एकऔर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता अपनी जाति और धर्म के नाम पर अपराधियों का समर्थनकरती है.