तो ऐसे काम कर रही ममता सरकार : वोटर आईडी कार्ड में लगा दी कुत्ते की तस्वीर

New Delhi : Voter ID Card में नाम और जन्मदिन की तारीख गलत लिखे जाने का केस तो सुना होगा, लेकिन किसी वोटर की फोटोकी जगह कुत्ते का फोटो लगे होने की बात शायद ही सुनी होगी। बहरहाल ऐसा एक मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सामनेआया है। रामनगर गांव के निवासी सुनील कर्माकर की वोटर आईडी में कुत्ते की फोटो लगी हुई है। कर्माकर का कहना है कि यह उनकेसम्मान के साथ खिलवाड़ है।

कर्माकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने वोटर आईडी में करेक्शन के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद उन्हें नयाआईडी कार्ड मिला, जिसमें उनकी जगह कुत्ते की तस्वीर लगी हुई है।

 

उन्होंने बताया, ‘मंगलवार को मुझे दुलाल स्मृति स्कूल बुलाया गया और वोटर आईडी कार्ड दिया गया। अधिकारी ने साइन करके मुझेकार्ड दे दिया, लेकिन उन्होंने फोटो नहीं देखा था। यह मेरे सम्मान के साथ खिलवाड़ है। मैं बीडीओ ऑफिस जाउंगा और उनसे कहूंगा कियह दोबारा नहीं होना चाहिए।

इस मामले पर बीडीओ ने कहायह उनका फाइनल वोटर आईडी कार्ड नहीं है। अगर कोई गलती है, इसे सुधारा जाएगा। जहां तक कुत्तेके फोटो की बात है, यह उस व्यक्ति के द्वारा अपलोड हो गया होगा जिसने ऑनलाइन आवेदन किया है। फोटो में सुधार कर दिया गयाहै। उन्हें सुधारे गए फोटो के साथ फाइनल आईडी कार्ड मिल जाएगा। बीडीओ की दलील गले नहीं उतर रही क्योंकि अगर गलती सेकिसी ने ऑनलाइन आवेदन में कुत्ते की तस्वीर डाल दी थी तो चुनाव कार्यालय में इसे अप्रूव कैसे कर दिया गया? कुत्ते की तस्वीर देखकरसंबंधित व्यक्ति से संपर्क क्यों नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *