Paytm के गुरुग्राम ऑफिस में कोरोना पीड़ित की पुष्टि, वर्क फ़्रॉम होम के आदेश, पूरा NCR टेंशन में

New Delhi ;  Paytm के Gurugram ऑफिस में काम करनेवाले एक कर्मचारी के Corona Virus से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।बुधवार को कंपनी ने यह जानकारी दी है। Paytm ने अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों को Work from Home करने का निर्देश दियाहै। वहीं, Gurugram  ऑफिस के sanitise किया जा रहा है।

इस मामले के साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 29 जा पहुंची है। सरकार की तरफ से हालात से निपटने केलिए पूरी तैयारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा है कि किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

Paytm कंपनी ने Corona को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियातन कदम उठाते हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहाहमारे गुरुग्राम ऑफिस में एक कर्मचारी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। यह कर्मचारी हाल ही मेंइटली से लौटा था। वह छुट्टियां मनाने के लिए इटली गए थे। उनका उचित इलाज चल रहा है। सावधानी के तहत हमारी टीम के सदस्योंको सलाह है कि तुरंत अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।

इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। गुरुग्राम में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद दिल्लीएनसीआर में काम कर रही कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है। कंपनियों की तरफ से परिसर को सेनेटाइज करने के साथ ही कर्मचारियों कोजागरूक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

मौजूदा समय में दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ है। दुनिया भर के कई बड़े संस्थान भी इससे अछूते नहीं है। एक दिन पहलेमाइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अलगअलग देशों में अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने काआदेश जारी किया था। ट्विटर ने हॉन्ग कॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है।

ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, ‘हम वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्यCOVID-19 को और फैलने की संभावना से रोकना है।ट्विटर के इस आदेश के बाद करीब 5000 कर्मचारी घर से काम करेंगे। सिर्फट्विटर ही नहीं बल्कि TCS और HCL ने भी अपने कर्मचारियों को गैरजरूरी यात्रा करने से बचने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *