कोरोना का असर : मोदी-शाह ने कहा- नहीं शामिल होंगे होली मिलन समारोहों में, आप भी बचें

New Delhi : देश में Corona Virus से संक्रमण के अब तक 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. महामारी के प्रभाव को देखते हुए PM Narendra Modi ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए विशेषज्ञों ने एक जगह जमा होने से बचने कीसलाह दी है. इसलिए मैंने फैसला लिया है कि किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा.  Home Minister Amit Shah भीहोली मिलन समारोहों से दूर रहेंगे. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार के पास मास्क की कमी नहीं है.

बुधवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री ने ये फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर लिया है.

कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखादुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकोंमें शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए. ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा.

 

हर साल होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस मौके पर वो आम लोगों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताऔर मीडियाकर्मियों से मुलाकात करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में होता आया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस बार वो भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. अमित शाह नेट्वीट किया कि होली बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर वह किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. मैंआपसे अपील करता हूं कि आप भी ऐसी जगह जाने से बचें जहां पर अधिक लोग हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बार किसी होली मिलन में शामिल ना होने की बातकही है.

कोरोना वायरस के भारत में कई केस सामने गए हैं. अब तक भारत में 18 केस सामने चुके हैं, जिनमें पंद्रह इटली से आए विदेशीनागरिक भी शामिल हैं. ऐसे में अब भारत की ओर से हर जगह अलर्ट जारी किया गया है. भारत में अभी तक नई दिल्ली, आगरा, नोएडा मेंकोरोना को लेकर अलर्ट तेज हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *