ताहिर की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ के नारे, वकीलों की हूटिंग

New Delhi : AAP के निलंबित पार्षद Taahir Hussain की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद बुधवार कोCourt Room के बाहरजय श्री रामऔरहर हर महादेवके नारे गूंज उठे। Court के बाहर Taahir Hussain के वकीलों पर भी हूटिंगकी गई।फरार चल रहे हुसैन उत्तर पूर्व दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता और Intelligence Bureau  के एक कर्मी कीहत्या के आरोपों से घिरे हुए हैं, जिसका शव उसके घर के पास एक नाले से बरामद किया गया था।

गिरफ्तारी की आशंका के चलते हुसैन ने मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बुधवार को उनकी याचिका परसुनवाई करते हुए, जिला और सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन ने मामले की जांच कर रहे संबंधित एसआईटी अधिकारी को केसफाइल के साथ आने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई गुरुवार अपराह्न 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आदेश की घोषणा के बाद, वकीलों के एक समूह ने अदालत कक्ष के बाहर नारे लगाए। मृतक आईबी कर्मी के पिता की शिकायत परपुलिस ने ताहिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हिंसा और हत्या मेंकथित संलिप्तता के लिए उन्हें पिछले सप्ताह दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। हालांकि, ताहिर ने दंगों याआईबी कर्मी की हत्या में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *