New Delhi : UP के Chief Minister Yogi Adityanath ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा किऐसा लगता है मानो भगवान ने सैकड़ों वर्षों के लंबित कामों के समाधान की जवाबदेही PM Narendra Modi और मेरे कंधों पर दे दी है. CM ने गो रक्षा, उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि वह “गो माता को न कटने देंगे और न ही लाठी खानेदेंगे.” उन्होंने कहा – जिस गोमाता की सेवा करके हमारे बांके बिहारी कृष्ण से राधा–कृष्ण बने हैं, उस गो माता को न कटने देंगे और न हीलाठी खाने देंगे.
CM ने कहा, “यह हमारा संकल्प है. हम गोमाता की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन करेंगे.”
योगी ने कहा कि गोवंशीय पशुओं में खुर पका और मुंह पका बीमारी को खत्म करने लिए हर जिले में दवा और वैक्सीन भेजी जा रही है. प्रत्येक गाय–बैल का इयर टैगिंग करने जा रहे हैं, इससे यह पता चल जाएगा कि किस गोवंश को दवा नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे भगवान ने सैकड़ों सालों के कामों के समाधान की जिम्मेदारी पीएम मोदी और मेरे कंधों पर दे दी है. तीन साल पहले अयोध्या में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे पूरी दुनिया जुड़ी थी. योगी ने अयोध्यामामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भक्ति की ताकत का ही नतीजा है कि देखते ही देखते 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में हो गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजक्षेत्र के खारे पानी के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं. आने वाले समय में यहां कापानी मीठा हो जाएगा. जल संचयन को लेकर अधिक से अधिक तालाबों का पुनरुद्धार करने के साथ ही नये तालाब बनाए जा रहे हैं.