दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक़ नहीं मानते इसलिये गले में एयर प्यूरीफायर टांगें घूम रहे शशि थरूर

New Delhi : कांग्रेस MP Shashi Tharoor सोमवार को संसद परिसर में पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर के साथ नजर आए। थरूर बोले, यह निगेटिव आयोनाइजर है, जो हवा से प्रदूषणकारी तत्वों को हटाता है। दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है। मुझे तिरुवनंतपुरम मेंइसकी जरूरत नहीं पड़ती है। दावा है कि यह डिवाइस अपने आसपास से 3 फीट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकती है। इसकेइस्तेमाल के बाद सी सेनेटाईजर की जरूरत नहीं पड़ती है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के मुताबिक, इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 50 ग्राम वजन वाला ये गैजेट एक बार फुल चार्ज करने केबाद 150 घंटे तक काम में लाया जा सकता है। एयर टेमर नाम की इस डिवाइस की कीमत 8499 रुपए है।

सांसद थरूर के गले में एयर टेमर देखने पर 7 फरवरी को एक ट्विटर यूजर ने डिवाइस के बारे में पूछा था। इसका सांसद ने रिप्लाई भीकिया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे जीपीएस ट्रैकर बताया था। कुछ लोगों ने ऑनलाइन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीजैसे कमेंट भी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *