New Delhi : Corona Virus के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का असर शराबखोरों पर भी जबरदस्त ढंग से पड़ने लगा है। जहां एक ओर फेमस बॉलीवुड एक्टर Rishi Kapoor ने ट्विटर पर सरकार से अपील की कि जैसे दवा और बाकी दुकानें खुल रही है वैसे ही थोड़ी देर के लिये लीकर शॉप भी खोली जाये। उन्होंने कहा कि घर में लोग 21 दिनों तक शांति से रहें इसके लिये बेहद जरूरी है कि उनकी पसंदीदी चीजें उनके घर में मुहैया हो।
Rishi kapoor के शनिवार की इस ट्वीट का मतलब रविवार को सरकार को भी पता चला जब केरल में पांच और कर्नाटक में चार शराबियों ने शराब न मिलने के चलते खुदकुशी कर ली।
24 मार्च को तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब समेत सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया। इसके बाद राज्य सरकार के पास सुसाइड की काफी शिकायतें आ रही हैं। उदाहरण के तौर पर, पिछले एक हफ्ते से शराब न मिलने के चलते कर्नाटक के बिदर जिले के भल्की टाउन में एक 40 वर्षीय होटल कर्मचारी ने रविवार तड़के कुएं में कूदकर जान दे दी।
ऐसे ही दक्षिण कन्नड़ जिले के कडाबा तालुक में दो मजदूर ने नियमित रूप से शराब न मिलने के चलते जान दे दी। उन दोनों की पहचान टॉमी और थॉमस के रूप में हुई। हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कदाबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा – वे दोनों रबड़ एस्टेट्स में टैपर का काम करते थे और मूलत: केरल के कोल्लम के रहनेवाले थे। एक ने जहां कुएं में कूदकर जान दी तो वही दूसरे ने शनिवार की सुबह घर के अंदर लटक कर जान दे दी। दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों शराब न मिलने के चलते परेशान थे।
एक अन्य घटना में हुबली जिले के होसुर तालुक में वॉचमेन उमेश हाडपड ने शराब ने मिलने के चलते शनिवार को लटक कर शनिवार को जान दे दी। तो वहीं, टुमकुर के मधुगिरी तालुक में 60 वर्षीय हनुमंथरयप्पा ने शराब न मिलने के चलते परेशान होकर खुद का गला काट लिया। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति में सुधार है।
इस बीच, बेंगलुरु के रहने वाले वी. मंजूनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को पत्र लिखते हुए शराब की दुकानें खोलने की मांग की और वादा किया कि सोशल डिस्टेंसिंग को मैन्टेन किया जाएगा।