New Delhi : Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में एक Head Teacher को सरकारी कार्यक्रम में डांस करना महंगा पड़ गया और उन्हेंसस्पेंड कर दिया गया है. इतना ही नहीं उनके साथ 5 अन्य टीचरों को भी सस्पेंड किया गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश में ‘निष्ठा प्रशिक्षणकार्यक्रम‘ चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल की हेड टीचर्स, शिक्षक–शिक्षिकाओं को सरकारी स्कूलों में शिक्षा कीगुणवत्ता बेहतर करने के तरीके बताये जा रहे हैं. उन्हें बच्चों को बेहतर और प्रैक्टिकल शिक्षा संबंधी कई अहम प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
कुतूकपुर चनोरा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को इसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन कार्यक्रम केदौरान हेड टीचर रीमा यादव गाना बजाकर नाचने लगीं. इस दौरान उनके साथ मौजूद अन्य सहयोगी शिक्षक उनका वीडियो बनाते रहे. कई शिक्षकों ने उनके डांस पर खुशी जाहिर करते हुए नजराना पेश किया. हालांकि ये सब प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच में शुरू किया गयाया आखिर में इस बात की जानकारी नहीं मिली है.
इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें हेड टीचर नाचती दिखाई दे रही हैं. वो सपना चौधरी द्वारा फिल्माए गाने ‘पलपल याद तेरी तड़पावे से‘ गाने पर झूम रही हैं. वहां मौजूद अन्य शिक्षक उनके डांस की वीडियो बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसवीडियो को सोशल साइट्स पर डालने की वजह से ही बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी लोगों पर कार्रवाई की है.