New Delhi : रविवार सुबह 7 बजे से देशभर में जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो गई। PM Narendra Modi ने देशवासियों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। रविवार सुबह उन्होंने दोबारा ट्वीट किया कि सभी नागरिकइसदेशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
इधर मद्रास–मायलापुर के आर्कबिशप जॉर्ज एंथनी स्वामी ने लोगों से अपील की कि चर्च न आएं, यूट्यूब के जरिए ही प्रेयर करेंगे।
इधर बिहार में दो लोगों की मौत हो गई है। मुंगेर के रहनेवाले 38 वर्षीय सैफ अली की मौत कोरोना से हो गई है। वे 20 मार्च को पटना केएम्स हॉस्पिटल में भर्ती हुएथे। वे कतर से इंडिया आये थे।थोडी देर बाद ही पटना के NMCH में भर्ती औरंगाबाद के मनोज कुमार की भीमौत कोरोना से हो गई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर उड़ानें बंद करने को कहा है। पटना को लॉकडाउन कर दियागया है।
मुंबई में शनिवार रात 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई। उन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और दिल की बीमारी थी।इसके बाद रविवार को पटना में 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी।देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
इससे पहले 17 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। 1 मार्च को पुणे के पति–पत्नीऔरउनकी बेटी दुबई से मुंबई लौटे थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उन्होंने पुणे के लिए टैक्सी बुक की थी। पति–पत्नी और उनकी बेटीबादमें कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। बाद में उस उसी टैक्सी में ट्रेवल करने वाले 2 और लोग और ड्राइवर भी संक्रमित हो गए।
दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने 31 मार्च तक पंजाब के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस तरह राजस्थान केबादपंजाब दूसरा राज्य है जिसने लॉकडाउन किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं, वे यहीं से अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। शाम 5 बजे गोरखधाम मंदिरसेघंटी बजाकर हौंसला बढ़ाएंगे। योगी ने कहा है कि संयम, सजगता, जागरुकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।कोरोना हारेगा– भारत जीतेगा। प्रदेश में कोरोनावायरस के 27 केस सामने आए हैं। इनमें से 11 ठीक हो चुके हैं। हमें आगे भी कर्फ्यूकेलिए तैयार रहना होगा।
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, रोडवेज बसें और सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरीतरहबंद हैं। पेट्रोल पंप भी सुबह 7 से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को फ्यूल भराने की छूट रहेगी।राजधानी लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर में दुकानें बंद हैं। राजधानी के 57 प्रमुख चौराहों पर पुलिसबल तैनात है। पुलिस जगह–जगह लोगों को कोरोना से जुड़े जरूरी निर्देश दे रही है। वाराणसी, मेरठ और आगरा में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।
देशभर में 3700 ट्रेनें नहीं चलेंगी। गोएयर की सभी और इंडिगो की 40% उड़ानें रद्द। सभी शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे, दुकानें भी नहींखुलेंगी।धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे, गोवा की चर्च में संडे प्रेयर भी नहीं होगी।
जनता कर्फ्यू के दौरान श्रीनगर और बेंगलुरु जैसे शहरों में हालात वैसे ही होंगे, जैसे कर्फ्यू लगने पर होते हैं। प्रशासन की तरफ सेइसतरह के बयान भी सामने आए हैं। कश्मीर में हिंसक घटनाओं का इतिहास होने की वजह से बंदिशें लगाने का फैसला किया गया है।वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमकिसीतरह की सख्ती नहीं बरतेंगे, न ही कोई जुर्माना लगाएंगे।
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा कि जनता कर्फ्यू की अपील की गई है, लेकिन कश्मीर में लोगोंकीआवाजाही और एक जगह जरूरत से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदियां लगेंगी। इन पाबंदियों को सख्ती से अमल में लानेकेलिए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। हम लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। कुमार ने कहा– इसे भले ही जनता कर्फ्यूनामदिया गया है, लेकिन कश्मीर का इतिहास ऐसा रहा है कि पुलिस या सुरक्षा बलों की तैनाती के बिना हम बंदिशों को अमल में नहींलासकते।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए सख्ती या जुर्माना लगाने का कोई आधिकारिक ऐलान नहींकियागया है। इस तरह की बातें पूरी तरह से अफवाह हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दिल्ली पुलिस के हवाले सेबतायागया था कि रविवार को दिल्ली में अगर कोई व्यक्ति बिना किसी बड़ी वजह के घूमता मिला, दुकान खोलता हुआ मिला तो उस पर11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस मैसेज को फर्जी करार दिया है।
इधर शाहीन बाग में इस सबके बीच धरना जारी है। शाहीन बाग के एक गुट का कहना है कि वो कोरोना वायरस से लड़ने में पीएममोदीकी मुहिम का समर्थन करेंगे तो वहीं दूसरे गुट का कहना है कि कुछ भी हो जाए हम सड़क पर ही डटे रहेंगे।
शनिवार को इसी वजह से दोनों गुटों में लड़ाई–झगड़ा भी हुआ था। हालांकि बाद में दोनों गुटों को समझा–बुझाकर मामला शांत करलियागया।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर में शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर बैठक की थी. यहांपर दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोगों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी. इस बैठक मेंडीसीपीसाउथ ईस्ट समेत दिल्ली पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे. पर धरना आज भी जारी है।