New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई। ईडी से जुड़े सूत्रों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि ईडी को जांच में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का मामला सामने आया है। ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिये किया गया।
Report: ED grills Rhea Chakraborty's brother for 18 hours in money laundering case; calls her again on Monday.https://t.co/QhMck98GpW
— TIMES NOW (@TimesNow) August 9, 2020
इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है। इस बीच शनिवार को ईडी ने शोविक से पूछताछ की, जो 18 घंटे से ज्यादा समय तक चली। यह सुशांत के किसी भी केस में अब तक की सबसे लंबी पूछताछ है। शोविक शनिवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे और रविवार सुबह करीब 6:25 बजे वहां से घर के लिये रवाना हुये।
ईडी ने शोविक से रिया के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनियों, फ्लैट्स, आय, खर्च और सुशांत के खातों को लेकर पूछताछ की। इसके अलावा शोविक पर अपनी कंपनी में सुशांत के खाते से पैसा ट्रांसफर करने का आरोप है। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली पूछताछ के बावजूद शोविक ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। उन्होंने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिये। इससे पहले शुक्रवार को भी शोविक से करीब 5 घंटे पूछताछ की गई थी।
रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को लगभग आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी। इस दौरान वे अपने और पिता के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे सकीं। इतना ही नहीं, अपनी आय और खर्चों पर भी वे ठीक से जवाब नहीं दे सकीं। इसलिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है और सोमवार को फिर से उनके दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शोविक से भी पूछताछ हो सकती है।
Rhea Chakraborty leaks WhatsApp conversation to accuse Sushant Singh Rajput thought his sister Priyanka was ‘pure evil’https://t.co/4oPq8tIECQ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 9, 2020
ईडी अब तक रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुका है। शनिवार को सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराना था। लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सिद्धार्थ मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हो चुके हैं।