New Delhi: फेसबुक, व्हाट्एप और तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर इमोशन जाहीर करने का सबसे बेहतरीन जरिया बन गया है इमोजी। स्मार्टफोन से दोस्तों के साथ चैटींग करते हुए अगर हमें खुशी जाहीर करना है तो हंसने वाली इमोजी, अपने को दुखी दिखाना है तो रोने वाली इमोजी और प्यार का इजहार करना है तो दिल वाली इमोजी भेजते है। आज यानि 17 जुलाई को दुनिया में इमोजी डे मनाया जाता है, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें-
From emotions to emojis, here's a #ShahRukhKhan treat for you! Reply & tell us which ones make it to your top 5.
P.S. – We bet there won't be just 5 😜☺😄😉😎😏🙈#WorldEmojiDay pic.twitter.com/p8WeeSNSCd
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 17, 2019
ऑफिशियल यूनिकोड स्टैंडर्ड लिस्ट के मुताबिक 2017 तक 2666 Emoji बनाई जा चुकी हैं। फिर 2018 में इसमें 157 इमोजी जोड़ी गई, जिसके बाद ये टोटल 2,823 हो गईं। फरवरी 2019 में इमोजीपीडिया ने बताया तथा कि इस लिस्ट में 230 नए इमोजी ऐड की जाएंगीं।
It's #WorldEmojiDay!
We saw all sorts of 😆😀😒😐 when these young ones got their measles rubella vaccine.
Which ones do you think matches these faces?#VaccinesWork pic.twitter.com/MEQUHjU7m9
— UNICEF India (@UNICEFIndia) July 17, 2019
1990 के आखिरी दौर में Emoji का इस्तेमाल शुरू हुआ. सबसे पहले एप्पल ने आईफोन के की-बोर्ड में इसको शामिल किया. पहली बार Emoji डे साल 2014 में मनाया गया। 17 जुलाई का दिन Emoji डे के लिए चुना गया। जेरेमी बर्ग Emoji पर बेस्ड सर्च इंजन Emojipedia चलाते हैं।
It’s amazing to see so much enthusiasm to find the best emoji for #MissionMangal. The#MissionMangalEmoji has just been made. Thank you @TwitterIndia. #WorldEmojiDay pic.twitter.com/9WhRWwxEGH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 17, 2019
वर्ल्ड इमोजी डे से एक दिन पहले टेक कंपनी बोबल एआई ने एक रिपोर्ट साझा में बताया कि ‘खुशी के आंसू’ और ‘ब्लोइंग ए किस’ इमोजी को भारत में स्मार्टफोन कन्वर्सेशन में उपयोग किए जाने वाले शीर्ष दो इमोटिकॉन्स के रूप में बताया है। बाकि के दस इमोजी हैं: स्माइलिंग फेस विद हार्ट आईज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आईज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस।
इमोजी आने के बाद अब लोग यही कर रहें हैं कि इमोजी चिपकाईयें और समय बचाइए।