New Delhi : एक एनआरआई बिजनेसमैन ने बड़ा दिल दिखाते हुये कंपनी में काम करने वाले 120 कर्मचारियों को शारजाह से चार्टर्ड प्लेन के जरिये केरल भेजा। ये सभी केरल के रहने वाले हैं। बिजनेसमैन हरि कुमार भी केरल के ही रहने वाले हैं। ये सभी कर्मचारी कोरोना लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे।
रविवार की रात शारजाह से कोच्चि आये चार्टर्ड फ्लाइट में कर्मचारियों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात में अपनी नौकरी गंवाने के कारण टिकट के लिये परेशान 50 अन्य लोग भी आये। एलिट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के चेयरमैन आर.हरि कुमार ने कहा – मैंने अपने कर्मचारियों को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में कंपनी की इकाई में नौकरी करने का विकल्प दिया, अगर वे यूएई वापस नहीं आना चाहते हैं।
Good Example which should inspire other businessmen who are dishonestly crying for Indian Govt's help: Sharjah-basedessman R Hari Kumar charters flight, brings home 120 staff free of cost https://t.co/qByhDIn0qD #Sharjah #Kerala #Rescue #India #RHariKumar
— IndiaAspire (@indiaaspire) June 15, 2020
चार्टर्ड फ्लाइट से लौटने वाले कर्मचारियों में से एक ने कहा – उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन और गिफ्ट पैकेट भी दिया गया। हरि कुमार ने कहा – मैंने केवल अपना काम किया। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने कर्मचारियों की रक्षा करूं जो मेरे लिये काम करते हैं। चार्टर्ड फ्लाइट उन लोगों को धन्यवाद देने का मेरा सरल तरीका है, जिन्होंने मेरी सफल यात्रा में मदद की है। हरि कुमार एक प्रसिद्ध कलाकार भी हैं। वह 20 साल पहले नौकरी की तलाश में सउदी अरब गये थे। आज वह एक सफल बिजनेसमैन हैं।
उनकी कंपनी वास्तु और औद्योगिक एप्लिकेशन्स और एल्यूमीनियम उत्पादों का काम करती है। उनकी कंपनी में करीब 1,200 कर्मचारी हैं। वह अलापुझा से रहते हैं। उन्होंने कहा- एक अच्छा व्यावसायिक फर्म एक परिवार की तरह होता है। फर्म के विकास के लिये सभी काम करते हैं। यदि कर्मचारी परेशानी में हैं, तो उनकी देखभाल करना फर्म का कर्तव्य है। मैं बाहर फंसे और भी लोगों को भेजने में मदद करूंगा।