बजरंगबली ने दिल्ली में बीजेपी की लंका जला डाली : AAP

New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में AAP को स्पष्ट बहुमत मिलना तय लग रहा है. हालांकि, उसे 9 से ज्यादा सीटोंका नुकसान हो रहा है. AAP 58 सीटों पर बढत बनाए हुए है. बाकी की सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं. भाजपा को पिछली बार 3 सीटें मिली थीं, वह इस बार 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस पिछली बार की ही तरह इस बार भी शून्य पर है.

रुझानों पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जासमीन शाह ने कहा कि बजरंगबली ने दिल्ली में बीजेपी की लंका जला डाली है. उन्होंने दावाकिया कि पार्टी दिल्ली में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी और रुझान और साफ होने वाले हैं. शाह ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने हनुमानजी काइतना अपमान किया है कि ये लोग जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.

रुझानों पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मेरी जीत का आंकड़ा पिछली बार से ज्यादा रहने वाला है. वहीं मनोज तिवारीने कहा कि दिल्ली में जो भी नतीजे आएंगे तो प्रदेश अध्यक्ष के नेता मेरी ही जिम्मेदारी होगी, लेकिन काम मिलकर सभी कार्यकर्ता करतेहैं. उन्होंने रुझानों पर कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी है और वोटों का अंतर काफी कम है. तिवारी ने कहा कि कुछ घंटे में सब साफहो जाएगा.

नतीजों से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आमआदमी पार्टी की  बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने कहा किकेजरीवाल ने पांच साल कुछ काम नहीं किया लेकिन आखिर में बिजली की 200 यूनिट फ्री देने का फायदा उन्हें मिल सकता है.

नतीजों के दिन नेता मंदिरमंदिर घूमते भी नजर आए. विजय गोयल से लेकर मनोज तिवारी ने पूजाअर्चना कर बीजेपी की जीत की दुआमांगी. वहीं मनीष सिसोदिया भी सुबहसुबह अपने परिजनों का आशीर्वाद लेकर घर से निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भीघर से पार्टी दफ्तर की ओर कूच कर गए हैं. रुझानों के बाद से आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न का माहौल है और मिठाई से लेकरगुब्बारों का इंतजाम भी कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *