New Delhi : गुजरात के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम लगभग तैयार हो चुका है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में बनाया गयाहै। इस स्टेडियम की लागत 700 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी महीने भारत दौरे पर आने के बाद इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। ट्रंप के दौरे कोलेकर गुजरात सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुनिया के दो बड़े नेताओं के हाथों से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन करनेका प्रस्ताव है, जिसकी क्षमता 1.10 लाख है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद आते ही सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए सरदार पटेलस्टेडियम पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए स्टेडियम के 2 किमी. के भीतर 17 पार्किंग प्लॉट का निर्माण कियाजाएगा।
इस प्लॉट में 1 हजार बसें और 10 हजार कारें एक साथ खड़ी की जा सकती हैं। जबकि वीवीआईपी के लिए विशेष 4 पार्किंग प्लॉट केसाथ ही साथ 2 हेलीपेड का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है।
अगर सब कुछ ठीक रहा है तो मार्च में यहां एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जा सकता है। केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह के बेटे और वर्तमान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है।साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी के आने की उम्मीद है।
शाह को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया है कि स्टेडियम का काम पूरा हो चुका है। इसलिए बीसीसीआई के के अध्यक्ष सौरवगांगुली ने कहा है कि वह मार्च में ओपनिंग मैच के लिए आईसीसी से की मंजूरी लेंगे। रविवार को मुबंई में हुई बोर्ड की सालाना बैठक केबाद गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सुनिश्चित किया कि आईसीसी से मंजूरी मिल जाने के बाद ही इस स्टेडियम में एशियाइलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच का आयोजन होगा।