योगीराज : बाहुबल के प्रतीक अतीक अहमद का घर जमींदोज, 5 घंटे में करोड़ों में बना मकान ध्वस्त

New Delhi : उत्तर प्रदेश में बाहुबल के प्रतीक अतीक अहमद के ताजमहल को योगी सरकार ने जमींदोज कर दिया। आज रविवार 20 सितंबर को उसके कार्यालय को माटी में मिलाने में राज्य सरकार के कर्मचारियों को पांच घंटे का समय लगा। पूरा शहर इस ताजमहल के ढहाये जाने का गवाह बना। चौतरफा चुप्पी के बीच गरीब और बेबस लोगों की आंखें खुशी से चमक रहीं थीं। सबको लग रहा था कि आज वास्तव में न्याय मिल रहा है। अतीक का सिर्फ आशियाना जमींदोज नहीं किया गया बल्कि दहशत के नाम को भी प्रयागराज की मिट‍्टी में मिला दिया गया। कभी इलाहाबाद में इस नाम से कांपनेवालों के लिये सरकार का यह प्रयास अनायास ही खुशियों का पैगाम लेकर आया है। शनिवार 19 सितंबर को भी अतीक से जुड़े एक और आशियाने को ध्वस्त किया गया।

इससे पहले अगस्त महीने में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ के घर को जमींदोज कर दिया था। बाहुबल के प्रतीक मुख्तार ने भी अपनी ताकत के नशे में लखनऊ में अवैध ढंग से जमीन कब्जा कर मकान बना लिया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई की थी। लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया था। अब प्रशासन बिल्डिंग के तोड़ने का खर्चा और अब तक का किराया भी वसूलने में लगा है।
इधर आज पूर्व सांसद अतीक अहमद के प्रयागराज के कर्बला स्थित कार्यालय पर रविवार को बुलडोजर चला। प्राधिकरण के अधिकारियों ने तीन जेसीबी की मदद से कार्यालय के दो हिस्सों को ध्वस्त करा दिया। नक्शे के विपरीत दो हिस्सों में अवैध निर्माण कराया गया था। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम पांच बजे तक चली। मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। सरकार अभी तक अतीक अहमद के कॉन्प्लेक्स, मकान समेत पांच अवैध निर्माण को ध्वस्त कर आ चुकी है।

शनिवार को अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ के साले मो. जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित हटवा स्थित तीन मंजिला मकान ध्वस्त करा दिया। करीब दो करोड़ से बने मकान में जैद का परिवार रहता था। पांच घंटे तक कार्रवाई में आधा दर्जन जेसीबी की मदद से मो. जैद के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *