सुशांत को ब्योमकेश बक्शी के लिये यशराज ने 40 लाख अधिक का पेमेंट किया, क्यों? कोई नहीं जानता

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत ने 2012 में यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का करार किया था। इनमें से दो शुद्ध देसी रोमांस और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी ही बन पाई। तीसरी फिल्म पानी अनाउंस होने के बाद बंद हो गई थी। पहली फिल्म के लिए सुशांत को 30 लाख रुपये दिये गये थे। यह जानकारी यशराज के कॉन्ट्रैक्ट की उस कॉपी से सामने आई है, जो 19 जून को प्रोडक्शन हाउस ने पुलिस को सौंपी थी।
मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है। इसे उनकी पेशेवर जिंदगी में आये उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर भी देखा जा रहा है। इसी के चलते यशराज से सुशांत के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी गई थी। कॉन्ट्रैक्ट की सबसे अहम बात यह थी कि फिल्म हिट है या फ्लॉप? यह खुद प्रोडक्शन हाउस ही तय करेगा।

कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सुशांत को यशराज के साथ तीन फिल्में करनी थीं और फीस को लेकर सभी की टर्म्स और कंडीशंस अलग-अलग थीं।
1. पहली फिल्म के लिए 30 लाख रुपए मिलेंगे। अगर यह हिट हो जाती है तो दूसरी फिल्म के लिए 60 लाख और फ्लॉप होती है तो फिर दूसरी के लिए भी 30 लाख रुपए ही मिलेंगे।
2. अगर पहली और दूसरी फिल्म हिट हुईं तो तीसरी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। लेकिन अगर पहली हिट और दूसरी फ्लॉप हुई तो फिर तीसरी के लिए 30 लाख रुपये ही मिलेंगे।
3. अगर पहली फिल्म फ्लॉप रहती है और दूसरी हिट हो जाती है तो तीसरी के लिये 60 लाख रुपये दिये जायेंगे।
सूत्रों की मानें तो सुशांत की पहली फिल्म यानी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ हिट हुई तो यशराज ने उन्हें दूसरी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ के लिए 1 करोड़ रुपये दिये। जबकि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, 60 लाख रुपये देने थे। प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब अभी भी नहीं मिल पाया है। अब तक जिन लोगों के भी बयान हुये, सभी ने इस सवाल के जवाब में सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है।
तीसरी फिल्म ‘पानी’ शेखर कपूर के निर्देशन में बननी थी। लेकिन प्रोडक्शन हाउस और कपूर के बीच क्रिएटिव डिफरेंस के चलते यह फ्लोर पर नहीं आ सकी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कपूर ने फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया था, जो आदित्य चोपड़ा को ज्यादा लगा और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला कर लिया।
शुक्रवार को प्रोडक्शन हाउस के दो पूर्व बड़े अधिकारियों आशीष सिंह और आशीष पाटिल से पूछताछ हुई थी। इसके बाद शनिवार को सुशांत को कास्ट करने वाली यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। लेकिन पुलिस अभी भी कॉन्ट्रैक्ट की पेचीदगियों में उलझी हुई है। इसलिए प्रोडक्शन हाउस के कुछ और बड़े अधिकारियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *