बिहार में 21 मार्च तक चार जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, राजधानी समेत दर्जनभर गाडि़यों के रूट बदले

New Delhi : समस्‍तीपुर इलाके में कई जगह ट्रैक पर इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। इसके कारण चार जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल करदिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिये गये है। कैंसिल की गई ट्रेनों में एक जोड़ी ट्रेन 18 मार्च, एक जोड़ी ट्रेन 20 मार्च तथा दोजोड़ी ट्रेनें 21 मार्च तक नहीं चलेंगी।

समस्तीपुर रेल मंडल के मोहिउद्दीननगरनंदिनी लगुनियाशाहपुरपटोरी स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहाहै। इस दौरान तीनों स्टेशनों पर नॉन इंटरलाकिंग का कार्य भी होगा। इस  कारण 16 से 20 मार्च तक इस रेलखंड की चार जोड़ी ट्रेनेंकैंसिल कर दी गई हैं। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में नई दिल्‍लीडिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेसभी शामिल है। 

पटना जंक्शनबरौनी 63280 सवारी गाड़ी 16 से 20 मार्च नहीं चलेगी। इसी तरह, 63287 बरौनीपाटलिपुत्र सवारी 17 से 21 मार्च तकतथा 63281 पाटलिपुत्रबरौनी सवारी गाड़ी भी 17 से 21 मार्च तक नहीं जाएगी। उन्‍होंने बताया कि 01665 हबीबगंजअगरतला स्पेशल18 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसके साथ ही पाटलिपुत्रसहरसा जनहित एक्सप्रेस, नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस एवं 12424 नई दिल्लीडिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद सभी ट्रेनें अपनेपुराने रूट पर चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *