क्वारैंटाइन सेंटर में मुर्गा-बिरयानी की दावत का फोटो वायरल, अफसरों के होश उड़े

New Delhi : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया बाजार के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में क्वारैंटाइन के नाम पर तमाशा हुआ। इस क्वारैंटाइन में जिसे जो मन आ रहा है वो कर रहा है। क्वारैंटाइन सेंटर में मुंबई से आए दो मजदूर रखे गये थे। यहां क्वारंटीन किये गये मजदूरों ने शुक्रवार की रात मुर्गा और बिरयानी की पार्टी की। वैसे बताया गया कि यह घर से बनाकर लाया गया था लेकिन सच्चाई यह है कि पार्टी के लिये पूरा खर्चा किया गया और कुछ विशेष इंतजामात भी हुये। अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में तो आया है लेकिन कार्रवाई की जगह मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
शनिवार को सुबह पहुंची चिकित्सकों की टीम ने दोनों मजदूरों को होम क्वारैंटाइन करा दिया। मगर कार्रवाई की बात पर सब किनारा करते दिखे।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सादा और पौष्टिक भोजन करने को प्रेरित किया जा रहा है। रिसिया के प्राथमिक विद्यालय डिहवा को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां पर मुंबई से तीन दिन पूर्व दो मजदूर पहुंचे थे। इन मजदूरों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाम खां ने स्कूल में ही क्वारंटीन करा दिया था। मजदूरों को सेंटर पर ही खाना देने की व्यवस्था तय की गई थी। इसके बावजूद इन दोनों मजदूरों ने शुक्रवार की रात अपने घर से मुर्गा व बिरयानी बनवाकर मंगवाया।

इसके बाद क्वारंटीन सेंटर में नियमों को दरकिनार करते हुए दोनों ने जमकर दावत उड़ाई। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएचसी रिसिया के चिकित्सक डॉ. जीशान की अगुवाई में पहुंची टीम ने दोनों को शनिवार को सुबह होम क्वारंटीन रहने के निर्देश देते हुए घर भेज दिया। चिकित्सक ने बताया कि मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सभी को मजदूरों को होम क्वारंटीन करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *