पाक आर्मी चीफ बाजवा ने माना- कश्मीर को मुद्दा बनाने में हम नाकाम, दुनिया ने भारत को सही माना

New Delhi : पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने ईद के मौके पर नियंत्रण रेखा के पास स्थित पूना सैक्टर का दौरा किया। इस मौके पर भी उन्होंने कश्मीर का जिक्र किया। उन्होंने कहा – पाकिस्तान कश्मीर को ग्लोबल मुद्दा बनाने में नाकाम रहा। जबकि भारत को दुनिया को अपनी बात समझाने में कामयाबी मिली।

बाजवा ने कहा – कश्मीर विवादित हिस्सा है। भारत ने उसे हमेशा अपना हिस्सा बताया। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। वहां से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 भी हटा दिया, जबकि यह नैतिक और संवैधानिक रूप से सही नहीं था। हम कश्मीरियों के साथ इस बार भी भाईचारे से ईद मना रहे हैं। कश्मीर में भी भारत ने लॉकडाउन कर रखा है ताकि हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।
बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आर्मी को खतरों को लेकर सतर्क है। सुरक्षा को लेकर हम देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। बाजवा ने पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग कश्मीरियों पर ढाये जा रहे जुल्मों को नहीं भूलेंगे। शिबली ने ट्वीट किया था- कश्मीर पर हिंदुत्ववादी मोदी सरकार ने कब्जा कर लिया है। इससे पूरी दुनिया के सामने संकट खड़ा हो गया है।

इंडियन आर्मी की हाल में की गई कार्रवाइयों से पाकिस्तानी सेना हलकान है। उनको श्रीनगर में माहौल खराब करने का कोई रास्ता ही नहीं मिल रहा है। बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में इंडियन आर्मी ने कड़ी कार्रवाई करते हुये रियाज नायकू समेत कई आतंकियों का सफाया कर दिया। कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का लगभग सफाया कर दिया है और ढूंढ ढूंढ कर बांकी संगठनों को भी समाप्त किया जा रहा है। इंडियन आर्मी की इन कवायदों से पाक आर्मी की नींद हराम है और वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *