एकता नहीं लेंगी सालभर की सैलरी, कर्मचारियों को टाइम पर मिलती रहेगी सैलरी

New Delhi : Corona आपदा के इस दौर में हर कोई अपने तरीक़े से दूसरों की मदद कर रहा है। कोई पीएम और सीएम फंड में दान दे रहा है तो कोई किसी एनजीओ के ज़रिए लोगों को मदद कर रहा है। ऐसे में टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी कंपनी के एम्प्लाइज़ की मदद करने का ऐसा रास्ता निकाला है, जिसकी बहुत तारीफ़ की जा रही है।

दरअसल, एकता ने फै़सला किया है कि वो अपनी सालभर की सैलरी नहीं लेंगी, ताकि कंपनी पर आर्थिक बोझ कम हो और इसका ख़राब असर उनके एम्प्लाइज़ पर ना पड़े। इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए एकता ने ट्वीट किया है- आगे बढ़ने का एक ही तरीक़ा है, साथ-साथ। इसके साथ एकता ने आधिकारिक स्टेटमेंट शेयर किया है- कोरोना का असर बड़ा, अकल्पनीय और कई तरह से प्रभावित करने वाला है। हम सबको कुछ ऐसा करने की ज़रूरत है कि हमारे आस-पास के लोगों और देशवासियों की मुश्किलें कम हों।

बाला टेलीफ़िल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसर्स और डेली वेज वर्कर्स के लिए यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि शूटिंग बंद होने और अनिश्चितता की वजह से जो उनका नुक़सान हो रहा है, उनका ध्यान रखूं। इसलिए मैं अपनी एक साल की सैलरी, जो 2.5 करोड़ रुपये बनती ह, वो छोड़ रही हूं, ताकि मेरे सहयोगियों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो। उन को सैलरी टाइमली मिलती रहेगी और छंटनी जैसी समस्या नहीं उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *