कोरोना महामारी के बीच यूपी पुलिस ने 26 लाख गाड़ियों से चालान काट वसूला 49 करोड़ का जुर्माना

New Delhi : ऐसे समय में जब पूरे देश में रोजगार पर आफत है। लोग सोच रहे हैं कि पैसा कहां से कमाया जाये। परिवार का पेट कैसे पाला जाये। ऐसे विषम परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने रिकार्ड को बना दिया है। ऐसा रिकार्ड जो आश्चर्य में डाल देता है। यूपी पुलिस ने वाहनों से चालान के जरिये 49 करोड़ रुपये का राजस्व संकलन कर लिया। यह रिकार्ड इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि यह कोरोनाकाल में तब बना जब ज्यादातर समय लॉकडाउन था और पूरी रात कर्फ्यू।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हेडक्वार्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी से रोकथाम के दिशानिर्देश को प्रभावी बनाने के लिये अब तक 26 लाख 48 हजार और 237 गाड़ियों का नियम तोड़ने के लिये चालान काटा गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने 64 हजार 43 वाहनों को जब्त कर लिया गया। इन सारे मामलों में पुलिस ने करीब 48 करोड़ 84 लाख 39 हजार रुपये का जुर्माना लोगों से वसूला।
इस वसूली में हर तरह की गाड़ी शामिल है। बाइक से लेकर कार तक। इन गाड़ियों से प्रदेश के कोने-कोने में जुर्माने की वसूली की गई। कोई भी शहर अछूता नहीं रहा। लेकिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद, आगरा जैसे शहरों में व्यापक पैमाने पर जुर्माने की वसूली की जा चुकी है।

जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया था वहीं पुलिस ने गाड़ियों से जुर्माने की वसूली को एक नया व्यवसाय ही बना लिया। तभी तो दो तीन महीने में ही 49 करोड़ रुपये की वसूली कर ली गई। ऐसे समय में जब लोगों की कमाई और नौकरी पर आफत है समझा जा सकता है कि जुर्माने की यह चोट कैसी पड़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *