मोदी के शिक्षा मंत्री बोले – प्राइवेट स्कूल इस साल फीस न बढ़ाएं, एक महीने की फीस ही लें एकबार में

New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच देशभर के छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री Ramesh Pokhriyal ने देशभर के प्राइवेट स्कूलों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान सालाना स्कूल फीस वृद्धि और तीन महीने की फीस एक साथ लेने का निर्णय न लें। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सभी स्कूलों को इस पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार करना चाहिये। ऐसी उम्मीद है कि सोमवार 20 अप्रैल को सभी शिक्षा निदेशालयों का इसका अनुपालन सुनिश्चत कराने के लिये दिशानिर्देश दिये जायेंगे, जिनमें और भी कई बिन्दुओं पर डिटेलिंग होगी।

पोखरियाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा – देश भर से कई अभिभावकों की मेरे पास शिकायत आई है कि इस संकट के समय में भी कई स्कूल अपनी सालाना फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं और तीन महीने की फीस एक साथ ले रहें हैं। उन्होंने स्कूलों से कहा कि इस वैश्विक आपदा के समय मेरा सभी स्कूलों से निवेदन है कि सालाना स्कूल फीस वृद्धि और तीन महीने की फीस एक साथ ना लेने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें।
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस महामारी के समय मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, इस परिप्रेक्ष्य में आशा है कि सभी स्कूल अपने टीचर्स और पूरे स्टाफ को समय पर सैलरी उपलब्ध कराने की चिंता कर रहे होंगे। उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से शिक्षा और अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मुझे और सरकार को कई जगह से शिकायत मिल रही है कि कुछ स्कूल बढ़ा फीस ले रहे हैं। ये लोग सरकार से बिना इजाजत लिए फीस बढ़ा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछ फीस नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों से एक साथ तीन महीने की फीस नहीं वसूली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *