चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है- अब OTT पर, डिज्नी-हॉटस्टार के साथ डील साइन

New Delhi : फेमस कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी सीरीज का पहली बार OTT प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जायेगा। टून्ज मीडिया समूह ने डिज़्नी और हॉटस्टार के साथ एक डील साइन की है। OTT पर सीरीज का दूसरा सीजन टेलीकास्ट किया जायेगा। शो के नये एपिसोड के लिये प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जिसमें 11 मिनट के 52 एपिसोड शामिल होंगे। चाचा चौधरी को एनीमेटेड सीरीज के रूप में टून्ज मीडिया ने दो साल पहले डेवलप किया। इसका पहला सीजन जून 2019 में टून्ज के साथ एक विशेष टीवी डील के बाद डिज़्नी चैनल पर लॉन्च किया गया था।

चाचा चौधरी इंडियन कॉमिक और एनिमेटेड मीडिया के सबसे बड़े ब्रांड हैं। बीते 5 साल में चाचा चौधरी के 500 से ज्यादा टाइटल पब्लिश हो चुके हैं। इसके अलावा यह 18 भाषाओं में ई-कॉमिक के रूप में भी उपलब्ध है। इसे गूगल के फ्री वाई-फाई वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर भी पढ़ा जा सकता है। टून्ज मीडिया ग्रुप के सीईओ पी.जयकुमार ने बताया- हम चाचा चौधरी के पहली बार OTT प्लेटफॉर्म पर आने से उत्साहित हैं, जो पूरे परिवार को चाचा और साबू के साथ रहने का मौका देगा। डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी की इस साझेदारी ने हमारे पुराने रिश्ते को और मजबूत किया है।
चाचा चौधरी के कैरक्टर को मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने 50 साल पहले रचा था। “चाचा चौधरी” के कारनामों की शुरुआत 1971 में पहली बार हिन्दी पत्रिका लोटपोट से हुई थी। इसके बाद प्राण ने अपने पब्लिकेशन ब्रांड डायमण्ड कॉमिक्स की स्थापना की और चाचा चौधरी सबकी पसंद बन गये। आज भी चाचा चौधरी 10 से 13 उम्र के बच्चों के लोकप्रिय किरदारों में से एक हैं। और बच्चे बच्चे जानते हैं कि चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *