शादी की सिल्वर जुबली- सचिन ने फैमिली और पत्नी अंजलि को मैंगो कुल्फी बना दिया सरप्राइज

New Delhi : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कुल्फी बनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बता भी दिया कि है किस तरह यह आम की कुल्फी बनाई गई है। दरअसल सचिन तेंडुलकर और उनकी फैमिली के लिए 24 मई का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन साल 1995 में अंजलि से उनकी शादी हुई थी। उन्होंने शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न घर पर ही फैमिली के साथ मनाया और इस मौके पर एक खास सरप्राइज भी दिया।

सचिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह मैंगो कुल्फी बनाते नजर आ रहे हैं। उनकी मां भी मदद के लिए रसोई में मौजूद नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि शादी की सालगिरह पर एक सरप्राइज। अंजलि पेशे से डॉक्टर थीं लेकिन बाद में उन्होंने फैमिली को संभालने के लिए इससे दूरी बना ली थी। उनके एक बेटा अर्जुन और बेटी सारा तेंडुलकर हैं।
सचिन तेंडुलकर और अंजलि की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। एयरपोर्ट पर पहली बार एक-दूसरे को देखना और फिर बार-बार मिलने के लिए दोस्तों की मदद लेना। 1990 में सचिन से करीब 6 साल बड़ी अंजली ने उन्हें पहली बार एयरपोर्ट पर देखा था। 24 अप्रैल को सचिन के 21वें बर्थडे (1994) पर दोनों की एंगेजमेंट हुई थी और फिर एक साल बाद 25 मई 1995 को शादी।

एक बार अंजली के साथ फिल्म देखने के लिए सचिन सरदार के लुक में थिएटर गये थे। अंजलि ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। ये बात 1992 की है। सचिन तब तक फेमस हो चुके थे। अंजलि के अनुसार- हम दोनों कुछ कॉमन फ्रेंड्स के साथ फिल्म ‘रोजा’ देखने थिएटर पहुंचे थे। सचिन ने पहचान छुपाने के लिए सरदार जैसे कपड़े पहने थे और दाढ़ी लगा रखी थी। इंटरवल तक तो सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद लोगों की नजर उनपर पड़ी और सचिन पकड़े गये थे। इसके बाद हम सभी को फिल्म बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *