ये गलत बात है : घर भेजे जाने की मांग कर रहे मजदूर को पुलिसवाले ने जड़ा थप्पड़, मारी लात

New Delhi : कोरोना आपदा के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पुलिस के एक अधिकारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी ने घर भेजे जाने की मांग कर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ बदसलूकी की। इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी प्रवासी मजदूरों को लात मार रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

प्रवासी मजदूर बेंगलुरू के केजी हल्ली पुलिस थाने पर एकत्र हुए और मांग की थी कि जब तक उनके उत्तर प्रदेश जाने का इंतजाम नहीं होता है वह यहां से नहीं जाएंगे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सहायक उप-निरीक्षक राजा साहेब ने पहले प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब उनका सब्र टूट गया तो उन्होंने थप्पड़ जड़े और दो लोगों को लात भी मारी। उनके इस कृत्य के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी डॉक्टर एसडी शरणप्पा ने बताया – एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य सरकारों के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी है, जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *