सोनू ने 173 मजदूरों को प्लेन से देहरादून भेजा, कहा- ज्यादातर पहली बार प्लेन में बैठे, मुझे खुशी हुई

New Delhi : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हर दिन आम लोगों के लिये सुपरहीरो और मसीहा साबित हो रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने को लेकर वे काफी एक्टिव हैं। देश सेवा में आगे बढ़कर सोनू सूद की इस मदद ने लोगों का दिल जीत लिया। सोनू सूद और उनकी टीम बिना थके और रुके लगातार लोगों को यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में स्थित उनके घर पहुंचाने की कोशिशों में लगी है। अब खबर है कि सोनू ने उत्तराखंड के 173 प्रवासी लोगों को स्पेशल फ्लाइट से देहरादून भेजा है।

 

एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार- एयरबस A320 प्लेन 173 मजदूरों को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ और देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 5 जून को दोपहर करीब दो बजे उड़कर 4.41 बजे देहरादून पहुंची।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद को धन्यवाद देते हुये ट्वीट किया- सोनू सूद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापस नहीं आ पाये थे, को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।

 

सोनू सूद ने जवाब में कहा कि वे बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा पर आयेंगे और उनसे मुलाकात भी करेंगे। सोनू सूद ने ट्वीट किया- आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा। जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय।

 

भारतीय सीमा से कुछ जवानों ने सोनू सूद को सलाम भेजा है। जवानों ने अपनी सेल्फी के साथ ट्वीट किया- great work sir, हम फौजियों की तरफ से सैल्यूट तो बनता है आपके लिये। इसके जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट किया- Salute आप सभी फ़ौजी भाइयों को। आप हमारे देश का गर्व हैं। मेरा योगदान आप सब के योगदान के सामने कुछ भी नही। जय हिंद।

 

इंडियन एक्सप्रेस से सोनू सूद ने कहा- एक और चार्टर फ्लाइट उड़ी। इससे प्रवासियों को घर भेजने का काम और मजबूत हुआ है। इनमें से ज्यादातर ने कभी हवाई सफर नहीं किया और उनके चेहरे की मुस्कान से मुझे खुशी हुई। आगे भी ऐसी फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे। एयर एशिया के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन हेड अनूप मांजेश्वर ने कहा कि हमारी उम्मीद की उड़ान पहल से हम प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार से मिला रहे हैं और सोनू सूद ने इस कठिन समय में मजबूती दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *