सोनिया गांधी की PM Modi से अपील – वेतनभोगियों से EMI मत लीजिये अभी, मज़दूरों को पैसा दीजिये

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार से छोटे एवं मझोले कारोबारियों, किसानों एवं कामगारों के लिए राहतपैकेज की घोषणा करने की मांग की है.

उन्होंने एक बयान में कहा  मास्क, सैनिटाइजर, खानेपीने की वस्तुओं की बाजार में सुचारू ढंग से आपूर्ति बनाई रखी जाए. 130 करोड़लोगों के देश में अब तक सिर्फ 15071 लोगों की जांच किये जाने की जानकारी सामने आई है. पर्याप्त समय, अन्य देशों से शुरुआतीचेतावनियों और सबक के बावजूद, हमने अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं किया. इसे बदलना होगा. हमें निगरानी में रखे गए सभीलोगों की जांच करनी चाहिए और जांच का दायरा उन सभी लोगों तक ले जाना चाहिए जो कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए लोगों केसीधे संपर्क में आए हैं.

उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजर एवं दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों, खानेपीने की वस्तुओं की बाजार में निर्बाध आपूर्ति औरउपलब्धता सुनिश्चित की जाए. सोनिया ने कहा कि क्वारंटाइन, वेटिंलेटर और मेडिकल टीम के बारे में जानकारी की कमी दिख रही हैऔर इसके लिए एक पोर्टल बनाने की जरूरत है जहां ये सारी जानकारियां एक साथ मिल सके.

सोनिया गांधी ने कहासूक्ष्म, लघु एवं मध्यम कारोबारी काफी मुश्किल में हैं. असाधारण समय में असाधारण कदमों की जरूरत होतीहै. क्षेत्रवार राहत पैकेज की घोषणा की जाए जिसमें कर अदायगी के समय को आगे बढाने, ब्याज में राहत और देनदारियों में भी समयकी राहत देना शामिल हो.

उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों और मनरेगा कामगारों को भी सरकार को वित्तीय राहत देनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वेतनभोगीवर्ग के लिए सरकार को ईएमआई की समय सीमा को आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कोरोना वायरस से किसानों पर भीअसर होने का दावा किया और कहा कि सरकार को कृषि क्षेत्र के लिए भी विशेष राहत पैकेज पर विचार करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *