BJP ज्वाइन करने के बाद सिंधिया का पहला ट्वीट – थैंक्यू PM Modi, मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट

New Delhi : दिग्गज नेता Jyotiraditya Scindia कांग्रेस छोड़कर बुधवार को BJP में शामिल हो गए। उन्होंने BJP में जाने के बादSocial Media पर भी सक्रियता दिखाई और PM Modi समेत कई नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने PM Narendra Modi, गृहमंत्रीAmit Shah और मौजूदा पार्टी चीफ JP Nadda का भी शुक्रिया अदा किया।

बीजेपी जॉइन करने के कुछ घंटे के भीतर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का टिकट भी मिल गया। उन्होंने पार्टी जॉइन करने सेपहले मोदी और शाह से मुलाकात भी की थी।

 

सिंधिया ने ट्वीट कियाजिस आत्मीयता से बीजेपी के सभी वरिष्ठजनों ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान कीहैं, मेरा स्वागत किया, उससे मैं अभिभूत हूं। आप सभी को हृदय से धन्यवाद।

इसके बाद सिंधिया ने अगले ट्वीट में लिखाजेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और बीजेपी परिवार के सदस्यों का शुक्रिया किमुझे स्वीकार करने और पार्टी में मेरा स्वागत किया। यह मेरे जीवन में सिर्फ एक अहम मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी के प्रेरणादायकनेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर भी है।

उन्होंने अपने भाई दुष्यंत सिंह और बुआ वसुंधरा राजे को भी धन्यवाद बोला।2001 से 19 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। सिंधिया की बगावत के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में गई है क्योंकि सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *