सलमान ने मुम्बई के पुलिसवालों के बीच 1 लाख सेनिटाइजर बांटे, लोगों ने कहा- थैंक्स भाईजान

New Delhi : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच नया बिजनेस शुरू किया है। उन्होंने क्लॉदिंग, फिटनेस इक्विपमेंट, जिम और साइकिल ब्रांड के बाद अपना पर्सनल ग्रूमिंग केयर ब्रांड फ्रेश FRSH लॉन्च किया है। सलमान ने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के लॉन्च की घोषणा की थी। अब नये ब्रांड की शुरूआत के साथ ही उन्होंने कोरोना वारियर्स को 1 लाख सैनिटाइजर दान किया है। महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कनाल ने एक ट्वीट के जरिए सलमान खान को धन्यवाद देते हुये उनके इस नेक काम की सराहना की है।

नेता राहुल एन कनाल ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिस को सौंपे जा रहे सैनिटायर्स की तस्वीरें साझा कीं है। राहुल के अनुसार, अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को सैनिटाइजर वितरित किया गया है। कनाल ने सलमान के साथ हैंगरी नामक अभियान के तहत किया है। उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटी शेयर करते हुए लिखा- सलमान खान को धन्यवाद। सभी पुलिसकर्मियों में सैनिटाइजर बांटा है।
अपने ब्रांड के बारे में जानकारी खुद सलमान खान ने ही ट्विटर पर दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था – मैं अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर रहा हूं, यह है आपका, मेरा, हम सबका ब्रांड जो लायेगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्ट्स, सेनिटाइजर्स आ चुके हैं, जो मिलेंगे आपको यहां…तो ट्राई करो।

सलमान का ये ट्वीट और प्रोडक्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ लोगों ने सलमान और उनके इस नए कदम की काफी तारीफ की तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। FRSH की वेबसाइट के मुताबिक सैनिटाइजर की 100 मिली लीटर बोतल की कीमत 50 रुपये और 500 मिली लीटर की बोतल में सैनिटाइजर का दाम 250 रुपये है। हालांकि, वेबसाइट के मुताबिक, कॉम्बो सेट की खरीदारी पर 10 प्रतिशत से 20 फीसदी तक छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *