चीन के खिलाफ युद्ध हुआ तो पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान का बच्चा-बच्चा भारत के साथ

New Delhi : चीन और पाकिस्तान भले ही भारत के खिलाफ दोहरा मोर्चा खोलने का नापाक मंसूबा रखते हों, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भारतीय सेना के साथ मिलकर युद्ध लड़ने का इरादा रखते हैं। ब्रिटेन के ग्लासगो में रह रहे पीओके के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीनी आक्रामकता के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा – पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोग भारतीय सेना के साथ हैं।

मूल रूप से पीओके के मीरपुर के रहने वाले अमजद अयूब मिर्जा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- 70 सालों से पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों को भारत से अलग रखा गया है। चीनी आक्रामकता के बीच पाकिस्तान और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी डर्टी गेम खेल रही है। हम चुप नहीं बैठेंगे और भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
उन्होंने कहा- मैं भारत के लिए लडूंगा और जहां भी भारतीय सैनिकों का खून बहाया जाएगा, हम दुश्मन के खिलाफ लड़ेंगे। मिर्जा ने आगे कहा – चीन ने बड़ी गलती की है, उन्होंने भारत और पीओके-गिलतगित बाल्टिस्तान में रहने वाले 1.35 अरब लोगों को भड़काया है। यदि जरूरत पड़ती है तो हम दुश्मन के खिलाफ युद्ध में भारतीय सेना के साथ लड़ेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है – भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन जैसे देशों के लिए चीन से बढ़ रहे खतरे का मुकाबला करने के लिए अमेरिका अपने बलों की वैश्विक तैनाती की समीक्षा कर रहा है जिससे कि ”उचित स्थानों पर इसकी मौजूदगी सुनिश्चित हो सके। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- …मैंने अभी चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी से खतरे के बारे में कहा, इसलिए अब भारत को खतरा है, वियतनाम को खतरा है, मलेशिया, इंडोनेशिया को खतरा है, दक्षिण चीन सागर में चुनौतियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *