PM Modi के दोस्त बेंजमिन नेतन्याहू को कोरोना, सेल्फ आइसोलेशन में गये

New Delhi : PM Narendra Modi की सबसे करीबी दोस्तों में से एक इजरायल के पीएम Benjamin Netanyahu कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बाद वह दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में जॉनसन से पहले प्रिंस चार्ल्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह अब स्वस्थ हैं।
उधर, नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनका टेस्ट कराया गया और रिजल्ट आने के बाद वह क्वारंटीन में रहेंगे, जब तक उन्हें हेल्थ मिनिस्ट्री और निजी डॉक्टर से क्लियरेंस नहीं मिल जाता। उनके करीबी सलाहकारों को भी आइसोलेट किया गया है।

इजरायल में अब तक 4300 से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल उन देशों में रहा है जिसने काफी पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू किए थे। पीएम नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की थी कि वे इस परिस्थिति में हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपरा के तहत हाथ जोड़कर अभिवादन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *