Oscar 2020 : दक्षिण कोरिया की पैरासाइट को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर, JOKER बेस्ट एक्टर बना

New Delhi : सबसे प्रतिष्ठित 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने धूम मचा दी है. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्मऔर बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले समेत कई ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

डायरेक्टरबॉन्ग जून होकी फिल्म पैरासाइट को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला हैये फिल्म दो फैमिली की कहानी पर आधारितहै. इस फिल्म में आर्थिक रुप से संपन्न एक परिवार और एक गरीब परिवार के बीच साउथ कोरिया का क्लास स्ट्रग्ल को दिखाया गया है. खास बात ये है कि बेस्ट फिल्म के साथ ही इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म काऑस्कर भी मिला है.

    फ़िल्म Parasite के लिये oscars award लेने बाद फ़िल्म के डायरेक्टर

 

एक्टर वॉकीन फिनिक्स ने जोकर के लिये बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. वॉकीन को इस अवॉर्ड का सबसे प्रबल दावेदारमाना जा रहा था. उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है.

फिल्म जुडी गार्लेंड में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस Renée Zellweger बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीतने मेंकामयाब रही हैं. उन्हें ये अवॉर्ड पिछले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर रामी मलेक ने दिया

डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को अपनी फिल्म पैरासाइट के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिला है. ये फिल्म दो फैमिली की कहानी परआधारित है. इस फिल्म में आर्थिक रुप से संपन्न एक परिवार और एक गरीब परिवार के बीच क्लास स्ट्रग्ल को दिखाया गया है. इसफिल्म को साल की सबसे बेहतरीन डार्क कॉमेडी बताया जा रहा है. ये फिल्म भारत में 31 जनवरी को लगभग 100 स्क्रीन्स पर रिलीजहुई थी.

ब्रैड पिट बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड लेते हुए

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने जीता. ये वही कैटेगिरी है जिसमें रणवीर सिंह औरआलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय नॉमिनेट हुई थी. इस अवॉर्ड को देने के लिए मशहूर एक्ट्रेस पेनोलोपे क्रूज पहुंची थीं. पैरासाइट साउथकोरिया की पहली ऐसी फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है और ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना जलवा भी दिखा रही है.

बता दें कि शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था. ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहलाऑस्कर अवॉर्ड है. इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणाएं जारी हैं.

हॉलीवुड के लेजेंडरी सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स ने अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. रोजर ने फिल्म 1917 के ये अवॉर्डजीता है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था. रोजर के इस फिल्म में अद्भुत कैमरा वर्कके चलते उन्हें इस अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ये रोजर डिकिन्स का 15वां नॉमिनेशन था और वे अब तक कुल दो ऑस्करअवॉर्ड्स जीत चुके हैं.

बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 1917 को मिला है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर कोदिखाया गया था. इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 के लिए 10 नॉमिनेशन मिले थे. सैम मेंडेस द्वारा निर्देशित फिल्म 1917 को अबतक तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इस फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड मिक्सिंग काऑस्कर मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *