NEET 2020 में ओडिशा के शोएब ने इतिहास रचा, 99.99 फीसदी यानी 720 में 720 हासिल किये

New Delhi : ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में सर्वाधिक 99.99 फीसदी अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। शोएब ने 99.99 स्कोर करके ऑल इंडिया रैंक -1 स्कोर किया। रिपोर्ट के अनुसार, NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर परिणाम जारी कर दिये हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शोएब आफ़ताब ने इस परिणाम में 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इतिहास रचा है।

नीट में ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से पूरे 720 अंक प्राप्त किए हैं। दरअसल मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाली नीट परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। वह ओडिशा के पहले ऐसे छात्र बन गए हैं जिसने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।
NEET की परीक्षा में 99.99 प्रतिशत स्कोर करने वाले राज्य के पहले छात्र बने हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक मध्यम वर्गीय साधारण परिवार से आनेवाला शोएब कोटा में एक संस्थान से कोचिंग ले रहा था। शोएब की शानदार सफलता के लिए उन्हें लगातार बधाई मिल रही है। भारत के मेडिकल काउंसलिंग के स्थान पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा काउंसलिंग की जाएगी। NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ छात्रों के अनुपस्थित हो जाने के कारण, एक विशेष परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इस साल, 14.37 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
नीट 2020 के नतीजे nta.ac.in की वेबसाइट यानी नीट वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देखे जा सकते हैं। छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए एनरोलमेंट नंबर के जरिए लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

शोएब ने कहा- मेरे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए मुझे यह हासिल करना था। मैंने शीर्ष 100 या शीर्ष 50 में जगह बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन मैंने 720/720 स्कोर करने की कभी उम्मीद नहीं की थी। परीक्षा स्थगित की जा रही थी, इसलिए काफी दबाव था। लेकिन लक्ष्य शांत रहना और समय का सदुपयोग करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *