रिया के घर पर NCB ने की 4 घंटे छापेमारी, पुराने फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त, शौविक को उठाया

New Delhi : सुशांत प्रकरण में केंद्रीय जांच एजेंसी सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया और प्रवर्तन निदेशालय के बाद एनसीबी ने भी रिया एंड टीम की घेराबंदी कर दी है। आज शुक्रवार 4 सितंबर को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के यहां छापा मारा। करीब 4 घंटे छापेमारी चली। छापा पड़ते ही रिया चक्रवर्ती ने अपने पसंदीदा चैनल को इसकी जानकारी दी। तीन घंटे के छापे में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के कारों की भी गहन छानबीन की। घर में रिया का एक पुराना मोबाइल था, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त कर लिये गये हैं। एनसीबी ने तीन घंटे बाद शौविक को उठा लिया और मुख्यालय ले गई, जहां धारा 167 के तहत पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शौविक की गिरफ्तारी तय है।

इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर भी गिरफ्तारी की तलवार है। इस धारा के तहत गवाही को ही सबूत माना जाता है। रिया के आवास के अलावा सुशांत के स्टाफ और रिया के करीबी सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी में यहां से भी इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिये गये हैं। सैमुअल को भी हिरासत में लिया गया है। वो एनसीबी को पूछताछ में मदद नहीं कर रहा है। एनसीबी को जो सबूत मिले हैं उससे यह साफ हो गया है कि रिया एंड टीम डीलिंग में काफी अंदर तक धंसी हुई है। जो सीच बाजार में 10 हजार में मिलती थी उसे ये फिल्म इंडस्ट्री के रइसों को 50 हजार में बेच देते थे।
बहरहाल एनसीबी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का कनेक्शन रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है। इन लोगों ने पूछताछ में रिया और उनके भाई शोविक का नाम लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *