गरीबों का मसीहा : नाना ने दान किया 1 करोड़, रोज दो से तीन हजार को खिला रहे हैं खाना

New Delhi : देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम-सीएम रिलीफ फंड्स बनाए गए हैं। जिनमें बी टाउन सेलेब्स दिल खोलकर दान दे रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम नाना पाटेकर का भी जुड़ गया है। नाना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। नाना ने नाम फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और पीएम रिलीफ फंड में 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वैसे नाना की संस्था इस महामारी के शुरू होने के साथ ही गरीबों को खाना खिला रही थी। अब पैसा भी दिया है।

वीडियो में नाना कह रहे हैं- नमस्कार मैं नाना पाटेकर, मैं समझता हूं इस वक्त हम सबको हमारी जात, हमारा धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ सहकार्य करना होगा। इतनी बड़ी आपदा के साथ सरकार अकेली नहीं लड़ सकती। हमें हमारी जिम्मेदारी उठानी होगी। सीएम और पीएम निधि के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से दो चैक भेजे जाएंगे 50-50 लाख के। आप अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे मुझे पूरा विश्वास है। सबसे अहम बात ये है कि आप घर के बाहर मत निकलिए। इस वक्त घर में रहना ही सबसे बड़ी देश सेवा है, बस इतना कीजिए। धन्यवाद
बता दें उनकी संस्था कोरोना के फैलने के बाद से ही गरीबों का पेट भरने के काम में लगी है। मुम्बई समेत अलग अलग जगहों पर गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही है उनकी संस्था नाम। बता दें नाना पाटेकर के पास मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है।

View this post on Instagram

Happy Mother’s day Maa ♥️

A post shared by Nana patekar (@nana.patekar) on

नाना के मुताबिक, वो यहां 750 स्क्वेयर फीट के 1 BHK फ्लैट में रहते हैं। यह फ्लैट उन्होंने 90 के दशक में महज 1.10 लाख में खरीदा था। हालांकि आज इस फ्लैट की कीमत काफी ज्यादा आंकी जाती है। पर यह तो निश्चित है कि नाना ऐशोआराम से ज्यादा समाज सेवा को तरजीह देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *