कंगना मिलीं महाराष्ट्र के गवर्नर से, बोलीं- मैं पालिटिक्स नहीं करती, उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा

New Delhi : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत रविवार 13 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं और उनके सामने अपना दुख बयां किया। कंगना का मुम्बई स्थित दफ्तर बीएमसी ने 4 दिन पहले तोड़फोड़ डाला था। वो भी हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुये। यही नहीं बीएमसी ने उनके दफ्तर में रखे करीब 2 करोड़ के फर्नीचर को उजाड़ डाला। महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर कंगना ने पूरी स्थिति स्पष्ट की। इधर एनसीबी ने ऐसे किसी बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट से मना किया है, जो सुशांत प्रकरण की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के कहने पर तैयार की गई हो।

कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने जब राजभवन पहुंची तो उनकी बहन रंगोली भी साथ ही थीं। यह मुलाकात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के करीब दो घंटे बाद हुई। राज्य की जनता को दिये संबोधन में उद्धव ने कंगना का नाम लिये बगैर कहा कि महाराष्ट्र का नाम पूरे देश में जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा है। मराठियों की बदनामी हो रही है। लेकिन राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी ना समझा जाये।
राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना ने कहा – पॉलिटिक्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरे साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया, उसके बारे में मैंने राज्यपाल से बात की। मुझे उम्मीद पर है कि मामले में मुझे न्याय मिलेगा। इधर सुशांत प्रकरण में रिया एंड कंपनी की जांच कर रही एनसीबी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि पूछताछ के दौरान रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। जांच एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि ऐसी कोई लिस्ट तैयार नहीं की है।

मल्होत्रा ने कहा- हमने एक लिस्ट पैडलर्स और ट्रैफिकर्स की तैयार की है, जिनका संबंध एसएसआर केस से है। इस लिस्ट में किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम शामिल नहीं है। इसमें केवल यही कन्फ्यूजन रहा कि इसे बॉलीवुड का बताया गया। बता दें कि टाइम्स नाऊ चैनल ने न्यूज ब्रेक किया था कि रिया ने 25 बॉलीवुड एक्टर्स के नाम लिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *