भारतीय कंपनियां कोरोना टेस्टिंग किट बनाने में में भी आगे बढ़ना चाह रही हैं।

भारतीय कंपनी का दावा – टेस्टिंग किट तैयार, घर बैठे कर सकेंगे टेस्ट, दाम भी 50 से 100 रुपये

New Delhi : कोरोना आपदा से जंग में टेस्टिंग एक अहम हथियार है। यही कारण है कि देश के वैज्ञानियों का पूरा ध्यान रैपिड टेस्ट किट बनाने पर है। बहरहाल हैदराबाद की एक कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी रैपिड टेस्ट किट कोविड-19 के लिए तैयार की है जिसका इस्तेमाल आम आदमी भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करने में कर सकता है। महत्वपूर्ण यह है कि इस किट की कीमत महज 50 से 100 रुपए के बीच होगी जोकि चीन से आने वाली किट से बहुत सस्ती है।

इस किट के जरिये आप अपने आप अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कर सकते हैं। इसके परिणाम 96 फीसदी सही होंगे। जेनोमिक्स बायोटेक इंक कंपनी के फाउंडर प्रोफेसर पी रत्नागिरी का कहना है – महत्वपूर्ण यह है कि आपकी डिवाइस कितनी संवेदनशील है और सटीक है। किसी भी तरह का बुखार कोरोना नहीं होता है। ज्यादातर बुखार फ्लू होते हैं, जिसमे से 80 फीसदी के कंपोनेंट एक जैसे होते हैं। ऐसे में हम 20 फीसदी फ्लू पर काम कर रहे हैं, जोकि कोरोना वायरस से संबंधित हो सकते हैं।
यह किट एक छोटे से पाउच में आएगी, जिसमें प्लास्टिक की टेस्टिंग किट डिवाइस होगी, जोकि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह होगी। इसमे एक ग्लव भी होगा, साथ ही में एक निडिल, ड्रॉपर भी होगी। साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए इसमे एक मैन्युअल भी आयेगा जोकि 10 अलग-अलग भाषाओं में होगा। कैसे आप इस किट के जरिए अपना टेस्ट कर सकते हैं वह चरणबद्ध तरीके से बताया जाएगा। प्रोफेसर रत्नागिरी ने बताया कि हम इस किट को आईसीएमआर को इस हफ्ते देंगे। यह स्वदेशी किट होगी। कंपनी का दावा है कि प्रतिदिन 50 हजार किट बना सकती है। सररकार द्वारा इसकी अनुमति लगने में तीन हफ्ते का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *