एचआरडी मंत्री ने की घोषणा – देशभर में इस साल 10वीं की परीक्षा नहीं होगी

New Delhi : देशभर में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं अब नहीं होंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। हालांकि, उत्तर-पूर्व दिल्ली को इससे अलग रखा गया है। यहां छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने मार्च में परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। हालांकि, सीबीएसई ने पहले 12वीं के मुख्य विषयों के पेपर कराने की बात कही थी। वहीं, कोरोना संकट के बीच तेलंगाना सरकार भी बिना परीक्षा के 1 से 10वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोशन देगी।

एचआरडी मंत्रालय के मुताबिक, आईआईटी-जेईई की मुख्य परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी। आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी। इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने बड़े पैमाने पर वेंटीलेटर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है। जिस वेंटीलेटर के लिए एमओयू हुआ है उसे नोक्का रोबोटिक्स ने डेवलप किया है, जो आईआईटी कानपुर का इन्क्यूबेटेड स्टार्ट-अप है।
इधर आज दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 20 जवान, एक पूर्व सैनिक और 3 सैनिकों के परिवार के लोग हैं। अब इनके संपर्क में आये करीब 100 लोगों की तलाश कर जांच की जा रही है। इसके अलावा आईटीबीपी के 45 जवान भी संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से 43 दिल्ली की आंतरिक सुरक्षा में तैनात थे। दो जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून एवं व्यवस्था बनाने की ड्यूटी में थे। दिल्ली सरकार की सेंट्रलाइज ट्रॉमा सर्विस में लगी एंबुलेंस के स्टाफ के 17 कर्मचारियों में भी संक्रमण मिला।
सरकार के मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया गया कि रेलवे ने 62 ट्रेनें चलाई हैं। लगभग 72 हजार यात्रियों को सुविधा मिली है। दुकानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते। शादी में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते।कार्यस्थल पर मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश उपलब्ध कराना जरूरी है। शिफ्टों के बीच अंतराल हो और सभी को अलग-अलग लंच ब्रेक दिया जाये।

तमिलनाडु में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची, उसकी बहन और भाई ने कोरोना महामारी में सरकार की मदद की है। उन्होंने गुल्लक में जमा किये 7000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिये हैं। दिल्ली में कानून मंत्री के दफ्तर में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शास्त्री भवन स्थित इस इमारत के चौथे फ्लोर को बुधवार तक के लिए सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *