भारतीय परंपरा बनी रक्षक : प्रिंस चार्ल्स के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति ने नमस्ते से किया स्वागत

New Delhi : Corona Virus के प्रकोप को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने बुधवार को स्पेन के राजा और रानीका एक अलग अंदाज में अभिवादन किया. उन्होंने हाथ मिलाने के बजाय भारतीय शैली के नमस्ते के साथ उनका स्वागत किया. राष्ट्रपतिमैक्रों के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी पत्नी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिटे मैक्रों ने भी हाथ नहीं मिलाया बल्कि स्पेन की रानीलेटिजिया की तरफ हवा में फ्लाइंग किस करते हुए उनका अभिवादन किया.

Prince Charles नमस्ते से अभिवादन करते हुए

यूरोपीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कोरोनो वायरस फैलने से रोकने के लिए हाथ मिलाने से बचनाचाहिए क्योंकि यह संपर्क में आने से फैलता है. समाचार एजेंसी रॉयटर के एक आंकड़े के मुताबिक, स्पेन में 2,124 कोरोना वायरस केमामले सामने आए हैं, जबकि फ्रांस में 1,784 मामले हैं.

Spain के राजा रानी का स्वागत नमस्ते से करते हुए

इसका प्रकोप राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है, जिसमें मैक्रों के संस्कृति मंत्री का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. मैक्रों केचीफ ऑफ स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है क्योंकि वे अभी हाल में एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. बता दें, अभी हालमें ब्रिटिश राजघराने के उत्तराधिकारी Prince Charles ने इस सप्ताह के शुरू में हाथ मिलाने के बजाय नमस्तेशैली में अभिवादन कियाथा. उन्होंने लंदन में राष्ट्रमंडल कार्यक्रम में मेहमानों का स्वागत किया था.

Israel के PM नमस्ते करते हुए

फ्रांस ने Corona Virus को देखते हुए किसी स्थान पर हजार से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगा दी है. यह कदम एहतियात केतौर पर उठाया गया है ताकि कोरोना वायरस का प्रकोप लोगों में फैले. स्वास्थ्य मंत्री ओलिविएर वेरान ने रविवार को इसकी घोषणाकी. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले पेरिस मैराथन को भी टाल दिया गया था. फ्रांस मेंकोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *