गूगल अगले 5-7 साल में 75000 करोड़ का निवेश करेगी भारत में, CEO सुंदर बोले- थैंक्यू PM Modi

New Delhi : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल भारत में अगले पांच-सात साल में 75,000 करोड़ रुपये (करीब 10 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस पैसे का इस्तेमाल हिन्दी, तमिल और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में सूचनाओं को हर देशवासी तक पहुंचाने के लिये किया जायेगा। इसके अलावा भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले नये प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के विकास के लिये भी इस फंड का इस्तेमाल किया जायेगा।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ‘Google for India Digitisation Fund’ का ऐलान करते हुये उत्साह जाहिर किया। पिचाई ने कहा – गूगल भारत में अगले पांच से सात साल में 75,000 करोड़ (करीब 10 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। निवेश से जुड़ा यह फैसला भारत और वहां की डिजिटल इकोनॉमी के भविष्य में कंपनी के विश्वास को दिखता है। इस निवेश में भारत के डिजिटलीकरण से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान दिया जायेगा। हेल्थकेयर, एजुकेशन और कृषि जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जायेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिचाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये बातचीत की। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में बड़ा इन्वेस्टमेंट फंड शुरू करने और रणनीतिक भागीदारी विकसित करने की गूगल की योजना के बारे में अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पीएम ने कृषि क्षेत्र में हाल में किए गए सुधारों और नई नौकरियों के सृजन के लिए शुरू किए गए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *