पार्टी की फ़ोटो

पिता-भाई-सिंगर के बयान अलग : चार पार्टी में शामिल हुई थी सिंगर, कानपुर भी गईं थीं, 700-800 लोगों से मिलीं

New Delhi  : ‘बेबी डॉल मैं सोने दीफ़ेम Singer Kanika Kapur Corona Virus से पीडि़त हो गईं हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव आयाहै। वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आईं थीं।

कनिका कपूर को कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। 41 वर्षीय सिंगर कुछ समय के लिए लंदन में थीं और 15 मार्च कोलखनऊ लौट आईं। उन्होंने अधिकारियों से इसकी जानकारी देने से परहेज किया। लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों औरपरिवार के लिए एक पांच सितारा होटल में एक भव्य पार्टी भी रखी थी। रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई ब्यूरोक्रैट, राजनेता और समाज केप्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए थे। पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे।दुष्यंत सिंह कल संसद भी पहुंचे थे। हालांकि, कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा सांसद ने खुद को Isolate कर लियाहै।

लखनऊ प्रशासन के मुताबिक जब विदेश से लौटे लोगों की जांच की क्रॉस चेकिंग की गई तो कनिका की थर्मल टेस्टिंग होने का पताचला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनिका के अपार्टमेंट पहुंचकर उनका सैम्पल लिया। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिवआई। इस बीच कनिका चार अलगअलग पार्टियों में शामिल हुईं थीं।

पहली पार्टी : कनिका लखनऊ के ताज होटल में भी ठहरी थीं। 14 मार्च को उन्होंने चेकइन किया, 16 मार्च को चेकआउट किया। इसीहोटल में बाद में हुई एक पार्टी में भी कनिका शामिल हुईं। यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी।इसमें जितिन प्रसाद, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रीजयप्रताप सिंह और उनकी पत्नी, लोकायुक्त संजय मिश्रा जैसे कई हाईप्रोफाइल लोग इस पार्टी में मौजूद थे। इसके बाद शालीमार ग्रैंडअपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में कनिका शामिल हुईं। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए थे।

दूसरी पार्टी : कनिका लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में रहीं और यहां पार्टी दी। इसमें करीब 125 लोग शामिल हुए।

तीसरी पार्टी : शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट में भी एक पार्टी हुई। इसमें भी कनिका मौजूद थीं।

चौथी पार्टी: लोकायुक्त संजय मिश्रा ने गुलिस्ता कालोनी में रखी थी।

कनिका 13 और 14 मार्च को कानपुर में अपने मामा विपुल टंडन के घर रुकी थीं। वे कल्पना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-2 में रहते हैं।

पिता राजीव कपूर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहाकनिका 11 मार्च को लखनऊ आई थीं। 12 से 14 मार्च के बीच वे तीन से चारअलगअलग पार्टियों में शामिल हुईं। पिछले 2-3 दिनों से उन्हें बुखार था। तब हमने डॉक्टर से बात की और टेस्ट करवाया। तब पताचला कि कनिका पॉजिटिव हैं। अब पूरे परिवार का टेस्ट होगा।

जब कनिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहामैं लंदन में रहती हूं और भारत में काम करती हूं। मेरे तीन बच्चे हैं, जो लंदन में पढ़तेहैं। मैं उनसे हर महीने 10 दिन के लिए मिलने जाती हूं। लंदन में मैं फरवरी के आखिर से 9 मार्च तक थी। मैं काम के सिलसिले में भारतलौटी। यहां सब कुछ बंद था, इसीलिए मैं अपने पैरेंट्स के पास लखनऊ गई थी। मैंने किसी भी तरह की पार्टी नहीं रखी क्योंकि ऐसेवक्त में कौन मेरी पार्टी में आएगा? ये पार्टी करने का सही वक्त नहीं है।

10 दिन पहले जब मैं देश लौटी तो एयरपोर्ट पर नॉर्मल प्रोसिजर के तहत मेरी स्कैनिंग की गई थी। मुझे 4 दिन पहले लक्षण दिखे। पिछले4 दिन से मुझे फ्लू था। मैंने टेस्ट करवाया। कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से क्वारैंटाइन हो चुका है।मेरे संपर्क में जोजो लोग आए, उनकी मैपिंग करने की प्रोसेस जारी है। मैंने यहां जितनी भी हेल्पलाइन हैं, वहां खुद फोन करके कहा किमेरा टेस्ट कर लीजिए, लेकिन वे 2 दिन तक बोलते रहे कि आपको टेस्ट की जरूरत नहीं है, क्योंकि सिम्प्टम नहीं हैं। मुझे कहा गया किआप 14 दिन सेल्फ क्वारैंटाइन हो जाएं। मैं पिछले 4 दिन कमरे से बाहर नहीं निकली। मैंने सीएमओ से अनुरोध किया, तब मेरा टेस्टहुआ। अभी मैं हॉस्पिटल में हूं। मुझे बहुत माइल्ड वायरस अटैक है। ये पढ़कर बहुत दुःख हो रहा है कि मैं बिना किसी वजह के ट्रोल होरही हूं, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि मैं सिंगल मदर हूं और मुझे बच्चों का ख्याल रखना है। मैं किसी भी 5 स्टार होटल में नहींठहरी थी, ही किसी पार्टी में शामिल हुई या पार्टी दी।

स्पॉट बॉय ने उनके भाई से बात की, जो खुद इस समय लखनऊ में भी है और उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, वह लंदनगई थी और वापस आने के बाद उसने गले में खराश और फ्लू की शिकायत की। हमने उनका टेस्ट करवाया और यह पॉजिटिव आया है।

इस समय कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा हैं। बॉलीवुड के कई कलाकारविदेशों में शो कर भारत वापिस लौटते हैं। ऐसे में उन्हें अपना ख्याल जिम्मेदारी से रखना चाहिए। कनिका कपूर ने कई फ़िल्मी गाने गाएहैं। इनमेंबेबी डॉल मैं सोने दीफेमस हैं। इसके अलावा वहचिट्टियां कलाइयांके लिए भी जानी जाती हैंl उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्जमेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कनिका लखनऊ के एक विशाल अपार्टमेंट में रहती हैं। चिकित्सा अधिकारियों को अब समझ में नहीं रहा कि कैसे पूरी इमारत औरपार्टी में शामिल मेहमानों का टेस्ट करें। समाचार एजेंसी एएनआई ने कनिका का नाम लिए बिना एक घंटे पहले उल्लेख किया था किकनिका उन चार लोगों में से एक हैं, जो आज उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *